सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ “बीजेपी के गुंडे” , जानिए खबर
नई दिल्ली | फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप है कि केजरीवाल की हत्या की कोशिश की गई। वहीं पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह भी जानकारी हो कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर लगे बैरिकेड को तोड़ दिया दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के गुंडे मुख्यमंत्री के घर पहुंचाए गए, सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी बैरियर सब तोड़े गए। सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में खुद की हार और आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत से पूरी तरह बौखला गई है बीजेपी। भाजपा वालों, अरविंद केजरीवाल जी को हाथ लगाने की कोशिश मत करना | इस घटना को लेकर कल से अब तक सोशल मीडिया पर “बीजेपी के गुंडे” ट्रेंड करने लगा है | आम आदमी पार्टी के कई और नेताओं ने इन आरोपों को दोहराया | इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के सभी ट्विटर हैंडल से भी इसे लेकर ट्वीट किए गए | ट्विटर पर #BJPKeGunde ट्रेंड हो रहा है |