फोटोग्रफेर्स वेलफेयर सोसाइटी के स्थापना दिवस के पर CANON द्वारा आयोजित हुआ वर्कशॉप
देहरादून | आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 देहरादून फोटोग्रफेर्स वेल्फेयर सोसाइटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष मे CANON द्वारा एक वर्कशॉप होटल कैलिस्टा मे आयोजित की कई जिसमे देहरादून के 120 से जादा फोटोग्रफेर्स से भाग लिया, कंपनी से चित्रांश सक्सेना, माशूद् अली व जितेंद्र जी द्वारा Canon के नये कैमरो की जानकारी व उनकी नई तकनीक से सभी फोटोग्रफेर्स को अवगत कराया तथा फोटोग्राफी के नये टिप्स भी दिये. चित्रांश सक्सेना तकनीकी विशेषज्ञ ने CANON R3 व R6 MARK 2 के बारे मे बताया की यह दोनो आधुनिक मिररलेस् व हाई स्पीड कैमरे है जो आजकल के समय मे जहाँ फोटोग्राफी एक चुनौती बन गयी है वहाँ बहुत मददगार है. देहरादून फोटोग्रफेर्स वेल्फेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों ने इस भव्य वर्कशॉप के लिए माशूद् अली (RBM) का अत्यंत आभार व्यक्त किया तथा समिति द्वारा समृत्ति चिन्ह देखर सम्मानित किया. वर्कशॉप मे सोसाइटी से विजय मालिक, मनीष शर्मा, गौरव नागपाल, आसिफ असलम, देवेश प्रजापति,गगन कपूर तरुण राठौर, संजय मित्तल, विकास गुप्ता,गगन बत्तरा, कुंदन परुथी, शुभम शर्मा, मनोज धिमान्, शिवराज ठाकुर, उमंग राणा, राजीव गुप्ता आदि शामिल थे