सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों उतरे मैदान में , जानिए खबर
खेल कोना | सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पहले वनडे में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर उतरे और इस पर लोगों ने खूब चर्चा भी की | इसे कई तरह से लिया गया, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट में अलग ही बात है | इसके मुताब़िक सूर्या को उनके साइज़ की टी-शर्ट नहीं मिल पाई थी | भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का न चल पाना एक गम्भीर विषय के बात का विषय बन चुका है |