T 20 क्रिकेट : 2 मार्च से “चैंपियंस ट्रॉफी 2024” का शुभारंभ
देहरादून | अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2024 दिनांक 2 मार्च 2024 से महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड, दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड एवम राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। इस बार 13 पुरुष एवम 2 महिला टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी। क्लब की मीटिंग में ये फैसला हुआ कि यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में सफेद बॉल से रंगीन कपड़ों में खेला जाएगा।
क्लब की नई गठित कार्यकारिणी इस साल अंतर सचिवालय टी 20 ट्रॉफी, कॉस्को बाल टूर्नामेंट, मोनाल कप (पुरुष/महिला) आयोजित कर चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी इस वित्तीय वर्ष का आखिरी टूर्नामेंट होगा, जिसमे लगभग 250 कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। क्लब द्वारा इसे भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी जोरों शोरों पर हैं। सचिवालय कार्मिको/अधिकारियों में इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी रहेंगे।
बैठक में यह रहे उपस्थित…
क्लब की बैठक में अनिल जोशी अध्यक्ष, टी एच खान उपाध्यक्ष, राजेंद्र रतूड़ी सचिव, रवि रंसवाल संयुक्त सचिव, अतुल परमार कोषाध्यक्ष, विनोद, टिकराज, मनोज आदि उपस्थित रहे।