केजरीवाल सरकार odd-even फार्मूले को फिर से लागू करने के लिए मांगी जनता से राय
odd-even फार्मूले को सफल बंनाने के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अब इसे दोबारा लागू करने के लिए दिल्ली की जनता से राय मांगी है | उन्होंने कहा की दिल्ली की जनता द्वारा odd -even फार्मूले को दोबारा लागू करना चाहती है तो इसे फिर से लागू किया जाएगा यदि राय-शुमारी में दिल्ली की जनता इसे लागू करने देना नही चाहती है तो हम इसे लागू नही क्ररेगे | विदित हो की प्रदूषण को लेकर विश्व के सभी देश चिंतन्याचं कर रहे है प्रदूषण को किस तरह से कम किया…
भू अध्यादेश पर ‘आप’ का संसद घेराव २२ अप्रैल को
आम आदमी पार्टी कुछ समय से जिस तरह से अपनों के बीच जूझ रही उससे आगे निकलते हुए इस घटना चक्र के बाद केंद्र सरकार की बहुचर्चित बिल भू अध्यादेश पर आर पार की लड़ाई में दिख रही है |आम आदमी पार्टी आगे के अभियान में भू अध्यादेश पर संसद घेराव २२ अप्रैल को करने जा रही है |ज्ञात हो की अन्ना हज़ारे भू अध्यादेश बिल के विरोध में पूरे देश में यात्रा पर है| किसानो में बिल के प्रति जागरूकता को लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है | इसके साथ साथ…
पढ़े पूरी कहानी आप राष्ट्रिय परिषद के एक मेम्बर की जुबानी
साथियो आज आम आदमी पार्टी के इतिहास का काला दिन है आज राष्ट्रिय कार्यकार्नी की मीटिंग हुयी जिसको मैं आपके सामने पुरे विस्तार से रखना चाहता हूँ प्रातः 9 बजे साथियों को लाइन लगा कर सभागार में मेसज चेक करके लिया गया (जो साथी पहले से चिन्हित थे उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया) तद्उपरांत अंदर लगे डेस्क पर सभी साथियों के मोबाइल और सामान जमा करा लिया गया (जो की पहले कभी किसी मीटिंग में नहीं हुआ) 9:35 पर सुधीर भरद्वाज और दिलीप पाण्डेय मुझे एक अलग कक्ष में ले गए मेरे साथ एक अन्य साथी जोकि ऐन सी…