निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर “अपने-सपने” का पोस्टर अभियान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गरीब बच्चो के बीच कार्य करने वाली संस्था अपने सपने द्वारा एक पोस्टर अभियान चलाया गया ,इस पोस्टर अभियान का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के खिलाफ हो रहे आन्दोलन के प्रति जनजागरुकता फैलाना था | गौरतलब है की 25 मार्च को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ गाँधी पार्क में अनेको संगठनो द्वारा एक धरना दिया जा रहा है,जो “शिक्षा जनसंघर्ष अभियान” नामक मोर्चे के बैनर तले होगा| “शिक्षा जनसंघर्ष अभियान” के बैनर तले शहर भर के लगभग 20 से ज्यादा संगठन एक ही मंच पर एकजुट होकर…
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हो रहे आन्दोलन को ‘अपने-सपने’ का समर्थन
बच्चो की शिक्षा पर कार्य कर रही ‘अपने-सपने’ संस्था की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई |जिसमे महिला मंच के नेतृत्व में हो रहे निजी स्कूलों की मनमानी पर हो रहे आन्दोलन पर चर्चा हुई | गौरतलब है की अपने-सपने पहले ही आन्दोलन को समर्थन दे चूका है | और 25-03-2015 गांधी पार्क में होने वाले धरने में भी संस्था के वोलेंटियर्स जायेंगे | इस आन्दोलन को संस्था द्वारा समर्थन देने का कारण संस्था के बच्चो का निजी स्कूलों में फ़ीस को लेकर दाखिला कराने में आ रही मुश्किले है | इन्ही बिन्दुओ पर संस्था द्वारा आज की बैठक में चर्चा…