केजरीवाल सरकार odd-even फार्मूले को फिर से लागू करने के लिए मांगी जनता से राय
odd-even फार्मूले को सफल बंनाने के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अब इसे दोबारा लागू करने के लिए दिल्ली की जनता से राय मांगी है | उन्होंने कहा की दिल्ली की जनता द्वारा odd -even फार्मूले को दोबारा लागू करना चाहती है तो इसे फिर से लागू किया जाएगा यदि राय-शुमारी में दिल्ली की जनता इसे लागू करने देना नही चाहती है तो हम इसे लागू नही क्ररेगे | विदित हो की प्रदूषण को लेकर विश्व के सभी देश चिंतन्याचं कर रहे है प्रदूषण को किस तरह से कम किया…
भ्रष्टाचार रोकने पर केजरीवाल सरकार सही रास्ते पर : सिद्धू
दिल्ली में जिस तरह से राजनीति का सह मात का खेल चल रहा है | CBI का दिल्ली सचिवालय में छापा मारना और राजनीति सह मात का खेल का शुरू होना लाजमी है | जहाँ इस छापे को लेकर केंद्र सरकार CBI का ही कार्यवाही बताती रही वही आम आदमी पार्टी इसको अरुण जेटली के इशारो से भरी कार्यवाही बतायी | फिर क्या आप पार्टी ने DDCA में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर वित्त मंत्री को भ्रष्टाचार के कटघरे में खड़ा कर दिया रही सही कसर बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने पूरा कर दिया | अब पूर्व क्रिकेटर और भाजपा…
रेलवे विभाग ने देर रात झुग्गी बस्ती उजाड़ी , केजरीवाल ने बसाया
आज जहाँ देश के अनेक संगठन झुग्गी बस्तियों और रोड पर सोने वाले गरीबो को ठंड की ठिठुरन को दूर करने के लिए उनकी सहायता करते है वही एक तरफ रेलवे विभाग दिल्ली में देर रात 500 झुग्गी बस्तियों को उजाड़ दिए | बताया जा रहा है की उस समय तापमान 7 डिग्री के आसपास था | दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल करीब रात 2 बजे उस स्थल पर पहुचे वहा का मंजर देख सीएम केजरीवाल ने तुरन्त वहाँ के एसडीएम को लोगो के रहने और खाने पिने के इंतजाम को बोला जिस पर एसडीएम का रुख सही नही रहा…
मैं सीएम होकर एक जांच नहीं करा सकता : केजरीवाल
केजरीवाल दिल्ली की जंग तो जीत गए पर उन्हें एक और जंग से आर पार होना पड रहा है |दिल्ली विधानसभा में केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया है. इसके बाद दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल ने मीडिया से झूठ कहा था. हमें फेल करने की साजिश की गई थी. अफसरों के तबादले के बारे में हमें नहीं बताया गया. हमारी सरकार को ठप करने की साजिश की जा रही है| उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल ने जितना कंट्रोल कर रखा है इतना कंट्रोल तो मेरे हेडमास्टर…
मुझपर ब्लॉग लिखने पर मिलती है आसान पब्लिसिटी – केजरीवाल
भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा की उनके ऊपर ब्लॉग लिखने वालो को आसानी से पब्लिसिटी मिल जाती है | सीआईआई के रास्ट्रीय सम्मेलन में प्रश्नउत्तर राउंड में उन्होंने आप में हो रहे हालिया विवादों पर चुप्पी साधे रखी | आपको बताते चले की पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को राष्ट्रिय कार्यकारिणी से बाहर करने के बाद पार्टी में काफी विवाद चल रहा है | जिस पर पार्टी के नेता चिठ्ठी और ब्लॉग लिख रहे है जो…
जब अल्का लाम्बा ने फेसबुक पर पोस्ट किया आप नेता संजय सिंह का स्टिंग
जी हाँ | आप में लगातार आ रहे स्टिंग के बीच चांदनी चौक से आप विधायक व कांग्रेस से आप में आई अल्का लाम्बा ने जब अपने फेसबुक पेज पर यह लिख कर एक वीडियो पोस्ट किया की “आप नेता संजय सिंह का बिना एडिट किया एक और स्टिंग सामने आया है …. देखिए और सुनिये ..आप के रोंगटे खड़े हो जायेंगे… रूके ना जो,झुके ना जो, हम वो इंकलाब है…” तो आप समर्थको ने घबराकर और आप विरोधियो ने बड़े उत्साह से जब वीडियो प्ले किया तो उन्हें यह देखने के लिए मिला, आप भी देखिये और आनन्द उठाइये…
मैं भी कोई गलत काम करूंगा तो जेल जाऊँगा – अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर 1031 जारी किया. केजरीवाल हेल्प लाइन नम्बर जारी करने के दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी हमला करने से नही चुके | उन्होंने कहा की पिछले साल तक यह नियम था की दिल्ली सरकार करप्शन के मामले में किसी पर भी कार्यवाही कर सकती है | पर केंद्र ने अब यह नियम बदल कर सिर्फ दिल्ली तक समिति रख लिया | उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सिर्फ व्यापारियों और बड़े उद्योगपतियों को बचाने के लिए ऐसे नोटीफीकेशन जारी कर रहा है | दिल्ली…
अब प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को लिखी खुली चिठ्ठी
आम आदमी पार्टी की सभी डिसीजन मेकिंग कमेटियो से बाहर कर दिए गये प्रशांत भूषण ने एक बड़े टी.वी. चैनल की वेबसाईट पर एक खुली चिट्ठी अरविन्द केजरीवाल के नाम लिखी, जो आर्टिकल के रूप में है, जन्हा चिट्ठी में प्रशांत ने पार्टी छोड़ने का इशारा किया वंही एक बार फिर केजरीवाल पर दिल्ली में कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाने को लेकर हमला बोला | इस बार भूषण ने आरोप लगाये है की अरविन्द राहुल गांधी से बात करने के लिए बैचेन थे | चिठ्ठी के अंत में प्रशांत भूषण ने अरविन्द केजरीवाल को गुड बाय और गुड लक कहा …
आप की कलह से धूमिल हुई वैकल्पिक राजनीति की उम्मीद
जो घटनाक्रम इन दिनों आम आदमी पार्टी में चल रहे है | यकीनी तौर पर वह उनका अंदरूनी मामला है और नैतिक रूप से हमे उस पर लिखने बोलने का हक भी नही बनता | पिछले कई दिनों से खुद को रोके हुए था ‘आप की कलह’ पर सम्पादकीय लिखने से | क्यूंकि उम्मीद ये थी कि आज नही तो कल “आप” के वरिष्ठ नेता आपस में बैठकर मामले का हल निकाल ही लेंगे | पर अब जब मिडिया में ये खबरे आने लगी है की योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी के अन्य असंतुष्ट नेताओ के साथ…