अन्ना की मोदी को बहस की चुनौती
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मोर्चा खोले अन्ना हजारे ने इस कानून पर प्रधानमन्त्री मोदी को बहस की चुनौती दी है | गौरतलब है पहले ही मोदी सरकार इस बिल को लोकसभा में पारित करा चुकी है | परन्तु वंहा पास हुए कई प्रावधानों को विपक्ष राज्यसभा में बदलने के लिए दबाव बना सकता है | इस समय लगभग सभी विपक्षी पार्टियों सहित बीजेपी की सहयोगी शिवसेना और अकाली दल भी इस विधेयक के विरुद्ध है | जब अन्ना से एक मिडिया कर्मी द्वारा कहा गया की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस विवादित बिल पर किसी से भी बहस…
तो अब बीजेपी के लिए अन्ना भी विदेशी एजेंट
लोकपाल आन्दोलन से पूर्ववर्ती यू.पी.ए. सरकार को हिला कर रख देने वाले और प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को मध्य प्रदेश की भाजपा यूनिट की पत्रिका ‘चरैवेति’ में एक लेख के जरिए विदेशी एजैंट बताया गया है. लोकपाल आन्दोलन के समय जो अन्ना बीजेपी के लिए गांधी के प्रतीक हुआ करते थे, आज भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध करने के कारण वह विदेशी एजेंट हो गये है | इस लेख के सामने आते ही बीजेपी के नेताओ ने भी इसका बचाव करना शुरू कर दिया है | भाजपा राज्य इकाई के नेता हितेश वाजपेयी का कहना है की विदेशी चंदों से…
भूमि विधेयक पर अन्ना को मिला सोनिया का साथ
समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा कांग्रेस को लिखे पत्र के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा है कि वह इस बात से सहमत हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जो भूमि अधिग्रहण विधेयक लायी है वो किसानों के हित में नहीं है और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर जंग जारी रखेगी। उन्होंने आगे लिखा कि हर मंच पर कांग्रेस उस विधेयक का विरोध करेगी। हजारे को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा, “मैं आपकी इस बात से सहमत हूं कि संसद में राजग सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश और संशोधित विधेयक बिल्कुल भी किसानों के हित में नहीं…