निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हो रहे आन्दोलन को ‘अपने-सपने’ का समर्थन
बच्चो की शिक्षा पर कार्य कर रही ‘अपने-सपने’ संस्था की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई |जिसमे महिला मंच के नेतृत्व में हो रहे निजी स्कूलों की मनमानी पर हो रहे आन्दोलन पर चर्चा हुई | गौरतलब है की अपने-सपने पहले ही आन्दोलन को समर्थन दे चूका है | और 25-03-2015 गांधी पार्क में होने वाले धरने में भी संस्था के वोलेंटियर्स जायेंगे | इस आन्दोलन को संस्था द्वारा समर्थन देने का कारण संस्था के बच्चो का निजी स्कूलों में फ़ीस को लेकर दाखिला कराने में आ रही मुश्किले है | इन्ही बिन्दुओ पर संस्था द्वारा आज की बैठक में चर्चा…
उत्तराखंड महिला मंच का विधानसभा कूच
उत्तरखंड के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा सुधार और अंग्रेजी स्कूलों की लूट को रोकने के लिए आज उत्तराखंड महिला मंच के नेतृत्व में कई गैर सरकारी और कर्मचारी संगठनो ने विधानसभा कूच किया | हरिद्वार रोड स्थित एल.आई.सी. बिल्डिंग के पास से सैकड़ो लोगो ने विधानसभा के लिए कूच किया | इस कूच का मकसद था की अंग्रेजी स्कूलों की लूट को समाप्त करने के लिए तत्काल शासनादेश जारी कराए जाए | व कड़ाई से इसका अनुपालन भी सुनिश्चित हो गौरतलब है की इस विषय पर महिला मंच की केन्द्रीय संयोजक कमला पंत ने सी एम को पत्र भी लिखा…