यह मेरा फैसला होगा की मैं स्ट्रेट रहूंगी अथवा समलैंगिक – दीपिका पादुकोण
बालीवुड सुन्दरी दीपिका पादुकोण ने ‘माई च्वायस’ नाम से एक 34 मिनट का विडीयो जारी किया है | जिसमे दीपिका ने जिन्दगी के सभी पहलू में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है. मालूम हो की इस वीडियो में फरहान अख्तर की पुत्री अधुना, अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता सहित 98 महिलाये शामिल रही है | वीडियो में सभी महिलाये काले रंग के परिधानों में नजर आ रही है |इस वीडियो के निर्माता दिनेश विजान है, जबकि इसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है | इस ब्लेक एंड वाईट वीडियो दीपिका ने…