‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की “बबिता और टप्पू” ने की सगाई !, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | टीवी की दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले काफी समय से शो के कलाकारों की रियल लाइफ को लेकर चर्चा में है। इस शो की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं। अब उनसे जुड़ी कुछ हैरान करने वाली खबरें हैं। बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता ने खुद से 9 साल छोटे राज अनादकट से सगाई कर ली है, जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का रोल निभाया था। हालाकि इसपर अभी मुनमुन की कोई प्रक्रिया नही आई है |