फुटबॉल प्रतियोगिता : तिब्बत नेशनल टीम ने जीता फाइनल मैच
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, August 25, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | तिब्बतन परिवार के गुरु स्वर्गीय घूंगथुग टीसुलट्रीम के 46वी बर्थ अनिवर्सरी पर ढूंडुप्लीप फुटबाल क्लब देहरादून द्वारा तिब्बतन स्कूल क्लेमटाउन देहरादून मे आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आयोजक तामदिन का भी सहयोग रहा और महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा प्रतियोगिता मे चीफ नेशनल रेफरी / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, दोर्जी, वरुण चौहान, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति , नेशनल रेफरी भास्कर तमंग, कोर्डिनेटर देवाशीष के द्वारा मैच का संचालन किया गया | केली एफ सी का मुकाबला तिब्बत नेशनल टीम के बीच हुआ जिमसे तिब्बत टीम ने आक्रमक खेलते हुए 10 मिनट मे तम्यंग ने गोल मारा और 1-0 की बढ़त बनाई उसके बाद केली की तरफ से गौरव ने 79 मिनट मे गोल मारा उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम मे तिब्बत टीम के 115 मिनट मे नवांग ने मारा और तिब्बत टीम 2-1 से विजय हुई मुख्य अथिति बीजेपी नेता सादाब शम्स, बुद्धा टेम्पल के गुरु लामा द्वारा विजेता टीम को 30000 की धनराशि, ट्रॉफी, मैडल और उपविजेता को 20000, ट्रॉफी, मैडल से नवाजा गया |