उत्तर प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए खबर
नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश में उन शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के द्वारा हुई है,उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का मामला एक लंबी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरा है। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रदेश के शिक्षकों ने अपनी तदर्थ सेवा काल को नियमित सेवा के साथ जोड़कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ उठाने की मांग की थी। 30 दिसंबर 2000 से पहले नियुक्त लगभग 1081 तदर्थ शिक्षकों की पुरानी पेंशन का रास्ता साफ हो गया है।





















