उत्तराखंड के फुटबॉलर विरेन्द्र सिंह रावत को मिला G20 समिट का निमंत्रण
देहरादून | उत्तराखंड के इतिहास मे एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है एक प्रसिद्ध फुटबॉलर, नेशनल कोच, रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत,
का नाम नॉमिनेटेड हुवा है भारत देश मे पहली बार होने जा रहा है G20 समिट ( ग्लोबल 20 देशों ) वर्ष 2023 मे जिसमे समस्त देश विदेश से 320 नामित व्यक्ति होंगे जो सर्वप्रथम अपनी अपनी उपलब्धियों के बारे मे बताएँगे उसके बाद जिन लोगो ने अपने अपने छेत्र मे काम किया है कैसे विकास हो बताया जाएगा 8 अप्रैल 2023 को दिल्ली मे आयोजित जी 20 समिट मे विरेन्द्र सिंह रावत को चार मिनट का समय दिया जाएगा बोलने के लिए, जिसमे रावत जी समाज को जागरूक करेंगे की खेल का क्या महत्व है और कैसे खेलने से स्वस्थ शरीर रहता है इंसान जीवन भर सकारात्मक रहता है 320 लोग ज़ब लगातार विचार व्यक्त करेंगे उसके बाद सभी का नाम गिनिस वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड मे अंकित होगा जिसमे रावत को G20 और गिनिस वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जाएगा ये उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि होंगी रावत का नाम इससे पूर्व भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे अंकित हुवा है, रावत ने राज्य खेल फुटबाल और अन्य खेलो के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया हुवा है , खेल नीति के मुख्य सुझाव भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा स्वीकृत हुवे है जिसमे 4 प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा भी लागू हुवा है रावत को अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, 2022 मे पहली बार विरेन्द सिंह रावत के नेतृत्व मे खेलो मास्टर्स गेम्स मे उत्तराखंड को 40 प्लस मे ब्रॉन्स मैडल और 50 प्लस मे गोल्ड दिलाया जिसमे बाद उत्तराखंड सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा भी सम्मानित किया गया