उत्तराखंड के दो खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी और सोवेंद्र सिंह भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम मे
भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम वर्ल्ड ग्रैंड प्री के लिए मैक्सिको रवाना हुई
देहरादून/नई दिल्ली | भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम आज कोच्चि केरल से वर्ल्ड ग्रैंड प्री में भाग लेने के लिए मेक्सिको रवाना हुई। भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम पिछले एक माह से कडावंथरा स्थित गम्मा फुटबॉल मैदान में भारतीय खेल प्राधिकरण तथा पारा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से टीम के मुख्य कोच सुनील जे मैथ्यू के निरक्षण और कोचिंग में ट्रेनिंग कर रही थी। भारतीय टीम ग्रुप बी में है जिस की दो अन्य टीमें हैं ब्राजील और मैक्सिको।भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयोजक टीम मैक्सिको संग 02 अगस्त को खेलेगी। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य टीमें हैं अर्जेंटीना, कोस्टा रिका और जापान।इस प्रतियोगिता में जो भी टीम विजेता बनेगी वो 2023 में बिरमिंघम इंग्लैंड में होने वाले ब्लाइंड फुटबॉल की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी। डॉ० जी किशोर, प्रिंसिपल एंड रीजनल डायरेक्टर साई, एल एन सी पी ई त्रिवेंद्रम, गुरशरण सिंह ,सेक्रेटरी जनरल पीसीआई , नई दिल्ली ने भारतीय टीम को शुभ कामनाएं प्रदान की। टीम के मुख्य कोच सुनील जे मैथ्यू ने कहा “ऐसे टूर्नामेंट जहां पर विश्व की बेहतरीन टीम भाग ले रही हैं उसमें प्रतिभाग करने से टीम को एक अच्छा अनुभव और अच्छी टीम के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम खिलाड़ी: शिवम सिंह नेगी और सोवेंद्र सिंह(उत्तराखंड),प्रदीप पटेल(दिल्ली),क्लिंगसन डी मारक,गैब्रियल नोंगरूम (मेघालय),विष्णु वघेला (गुजरात),धर्मा राम देवासी(राजस्थान)। गोलकीपर: सुजीथ पी एस (केरल) और प्रफुल कुमार(मध्य प्रदेश) ऑफिशियल्स:सुनील जे मैथ्यू (मुख्य कोच) तथा एम सी रॉय (मैनेजर)।