उत्तर प्रदेश शिफ्ट हो सकता है उत्तराखंड NIT
उत्तराखंड के इकलौते नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT) के यूपी शिफ्ट होने का खतरा है। एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार से एनआईटी के स्थायी कैंपस के लिए जमीन नहीं मिल रही है। साथ ही देरी होने की वजह से उस एनआईटी को यूपी शिफ्ट करने का दबाव भी बन रहा है। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने पहले स्थायी कैंपस के लिए जमीन मुहैया कराई है। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक यह जमीन कंस्ट्रक्शन लायक नहीं है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से उन्हें नहीं बताया गया कि दूसरी जमीन चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में उत्तराखंड के एनआईटी को यूपी शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा।