उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा अधिकारी जरूरतमंद बच्चों के सपने को कर रहे साकार, जानिए खबर
देहरादून | जीवन मे कुछ कर दिखाने के सपने तो बहुत से लोग देखते है , लेकिन आर्थिक कमजोरी , हौसलों में कमी होने से इनके सपने हकीकत में नही बदलते है परन्तु समाज मे जरूरतमंद बच्चों के सपने पूरे करने में कुछ लोगों की अहम योगदान रहता है ऐसे लोगो में है उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा अधिकारी, जो निरन्तर समाज के जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए कदम बढ़ाएं हुए मिलते है | विदित हो कि देहरादून सुभाषनगर स्थित अपने सपने संस्था के बच्चों को शिक्षा के पथ पर अग्रसित करती आ रही है इस सराहनीय कार्य मे समय समय पर इन जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा के लिए उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा अधिकारी जीवन मे कुछ कर दिखाने के सपने तो बहुत से लोग देखते है , लेकिन आर्थिक कमजोरी , हौसलों में कमी होने से इनके सपने हकीकत में नही बदलते है परन्तु समाज मे जरूरतमंद बच्चों के सपने पूरे करने में लोगों की अहम योगदान रहती है |
ऐसे कुछ लोगो में है उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा अधिकारी रवि रंसवाल, ओमीश कुमार,विनोद शर्मा , मुकेश जोशी,आशुतोष नौटियाल, सुनील मेंदोला, मुकेश रावत, आशीष रावत , नरेंद्र चन्द, महेश धर्मशक्तू, अनुज शेखर चमोली |