केरल: बाढ़ में फंसे हजारों लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बने सेना के जवान
केरल में भीषण बाढ़ के बीच फंसे सेना के जवानों की दिलेरी और जज्बे को देखकर लोगो में जीने की एक नयी उम्मीद जागी है। हर रोज इन बहादुरों के अदम्य साहस और समर्पण भाव की वजह से बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और मासूम बच्चों के चेहरों पर खुशी लौट रही है। ऐसे ही कई विडियो सामने आए हैं। एक विडियो में दिखाई देता है कि खराब मौसम और जोखिम भरे हालात के बावजूद भारतीय वायुसेना के एक युवा अफसर मासूम बच्चे को सुरक्षित तरीके से घर की छत से एयरलिफ्ट करते हैं। जानकारी हो कि भारी बारिश से केरल के हालात काफी खराब हैं। हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। 8 अगस्त से दूसरी बार शुरू हुई बारिश में 10 दिनों के भीतर मरनेवालों की संख्या 197 हो गई है। विंग कमांडर प्रशांत चॉपर से जुड़ी रस्सी के सहारे दो मंजिला घर की छत पर उतरते हैं, जो बाढ़ में ऐसे दिखाई देता है जैसे पानी में खिलौना तैर रहा हो। टीवी फुटेज में दिखाई देता है कि ऑफिसर बड़ी ही सावधानी के साथ 2 साल के मासूम बच्चे को एयरलिफ्ट करते हैं। इस दौरान वह बच्चे को अपने शरीर से चिपकाए रहते हैं, जिससे उसे कोई खतरा न हो। चॉपर में बैठी मां बच्चे को लेकर काफी चिंतित रहती हैं, जैसे ही युवा अफसर उन्हें उनके कलेजे का टुकड़ा सौंपते हैं वह उसे सीने से लगा लेती हैं। उनकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं और वह वायुसेना के अफसर के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। केरल में ‘देवदूत’ बनकर बचाव अभियान में जुटे सेना के बहादुर जवान ऐसी ही न जाने कितनी माँओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहे हैं।