ओएनजीसी ने किया सक्षम साइक्लोथॉन का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | आज दिनाक़ 17 अप्रैल 2022 को ओएनजीसी द्वारा सक्षम साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जिसमे देहरादून साइकिलिंग क्लब के 50 और ओएनजीसी और विभिन्न साइकिलिंग ग्रुप के 300 साइक्लिस्ट ने भाग लिया । प्रातः में टी शर्ट , केप और फूड और रिफ्रेशमेंट कीट दी गई , तद उपरांत जुम्बा करवाया गया और फिर मुख्य अथिति मेयर सुनील गामा द्वारा सुबह सभी साइकिलिस्ट ने संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतिज्ञा ली, जो इस प्राकर थी, हम सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते है कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक। संभव हो सके। आदर्श नागरिक होने के नाते हम पेट्रोलियम के व्यर्थ उपयोग के रोकने के लिए लोगो को जागरूक करेंगे, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुरक्षित कर, एक नए व स्वास्थ भारत का निर्माण कर सके । 7:35 पर फ्लैग ऑफ के बाद साइकलिंग रैली शुरू हुई जिसका मार्ग, केवी ओएनजीसी से घंटाघर होते हुए दिलाराम चौक से गाड़ी कैंट होते हुए केवी ओएनजीसी पर समाप्त हुई, यह रैली 15 किलो मीटर लंबी थी और अलग अलग स्थान पर साइक्लिस्ट के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंधन किया गया था ।
देहरादून साइकिलिंग के सचिव ने ओएनजीसी को इस राइड के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा की साइकिलिंग के माध्यम से आज विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर दून के बुजुर्ग भी अपनी सेहत के प्रति जागरूक हुए है , साइकिलिंग को हमे अब देहरादून के विद्यालयों में एक स्पोर्ट्स के रूप में शुरू करवाना है । साइकिलिंग के साथ अगर हम प्लास्टिक मुक्त देहरादून अभियान को जोड़े तो जल्द ही हमारी राजधानी और हरी भरी और स्वच्छ हो जायेगी । उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से निवेदन किया है की अपने विद्यालाओ में साइक्लिंग क्लब बनाए और किसी भी मदद के लिए देहरादून साइक्लिंग क्लब से संपर्क करे । रैली के बाद रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए उपरांत लक्की ड्रा निकाला गया और साइक्लिस्ट को पुरस्कार दिए गए । इस रैली में हरिसिमरन सिंह,आशीष चौहान ,शुभम कोठरी , हिमांशु रावत,चांदनी अरोड़ा,रीना सेठी, कपिश शर्मा, आदित्य गुप्ता, शुभोजोय, भारत गुसाईं, दीपांशु,ओम पंवार,अमित बालियान , कार्शवेंदर सिंह यादव, गर्व मेहता नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।