आरआईएमसी, नकरोंदा एफ सी और हिमालयन एफ सी ऋषिकेश ने जीता दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप
देहरादून | देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के द्वारा आयोजित देहरादून के लाला मान सुमरथ दास मेमोरियल पवेलियन फुटबाल ग्राउंड मे आयोजित 1 और दो जून को दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था जिसमे राज्य भर से अंडर 12 मे 12 टीम ने, अंडर 17 मे 16 टीम ने और 45 प्लस मे 8 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमे देश के नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था आयोजक कर्ता देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महा सचिव विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी,अनगिनत इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड से सम्मानित, पूर्व विधायक प्रतियाशी, नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया की दून कप लगातार 15 साल से आयोजित किया जा रहा है हमारा उद्देश्य छोटे से लेकर बड़े मास्टर्स खिलाड़ियों को एक जुट करना और ज़ब 5 से लेकर 60 साल तक का खिलाडी प्रतिभाग करता है तो छोटे खिलाडी सीनियर खिलाड़ियों को और सीनियर खिलाडी छोटे बच्चों को देखकर प्रभावित होते है और एक दूसरे को प्रोत्साहित करते है |
रावत ने बताया की फाइनल मैच मे अंडर 12 मे आर आई एम सी ने विल्स युथ क्लब देहरादून को 1-0 से हराया आर आई एम सी की तरफ से गोल मारा आयुष ने और टीम को विजेता बनाया| अंडर 17 मे नकरोंदा एफ सी देहरादून ने आर आई एम सी को पेनल्टी मे 3-2 से हराया और 45 प्लस मे हिमालयन एफ सी ऋषिकेश ने उत्तराखंड एफ सी को पेनल्टी मे 7-6 से हराया सभी विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि समाज सेवक, पूर्व नेशनल गोल कीपर खिलाडी बिनेश राणा, 7 बार आर्मी से सर्विसेज खेले पूर्व नेशनल खिलाडी मनीष शर्मा, बलूनी स्कूल के एम डी बिपिन बलूनी, दून वेली इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री चिरंजीव सोही, ब्राइट स्पेस स्कूल के एम डी बृजेश शर्मा, उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र बिष्ट जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरुषकृत किया गया, अंडर 12 मे बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट विल्स युथ के सार्थक शर्मा को, अंडर 17 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी के अनुराग नेगी को, 45 प्लस मे हिमालयन एफ सी ऋषिकेश के गोल कीपर राहुल बिजलवान को दिया गया प्रतियोगिता मे जिन साथियों ने सहयोग किया उसमे विमल सिंह रावत, सुरेन्द्र पुन, विजय खंडूरी, श्याम, महेन्द्र सिंह रावत, संजय गुसाई, दिलबर सिंह बिष्ट, नलिश शर्मा, मनोज नेगी, उस्मान खान, राजेंद्र सिंह रावत, अश्वनी कुमार, बीरेंद्र रतूड़ी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर रविंद्र भंडारी, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर निधि बिंजोला, राजेश खत्री, रघुबीर सिंह ग्राउंड मेन प्रेम आदि का सहयोग रहा रेफरी सत्य प्रसाद जोशी, सनम पुन, हर्षित, हिमांशु, मित्रा नन्द नौटियाल, मनोज नेगी, वी एस रावत, मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट और रमेश राणा रहे |