केराकत (जौनपुर) में चाइनीज मांझे से डॉक्टर का गला कटा तड़प तड़पकर हुई मौत
Posted by Pehchanexpress Admin on Thursday, January 15, 2026 · Leave a Comment

जौनपुर | केराकत कोतवाली क्षेत्र के शेखजादा निवासी डॉ. समीर हाशमी हड्डी रोग विशेषज्ञ थे | जानकारी हो की क्षेत्र में ही उनकी क्लिनिक भी थी | साथ ही साथ लोगों की फिजियोथेरेपी भी किया करते थे | बुधवार की सुबह वे बाइक से जौनपुर जिला अस्पताल में किसी डॉक्टर से मिलने के बाद वापस लौटते समय प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए | चाइनीज मांझा से उनका गला कट गया | मांझे की चपेट में आते ही समीर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े | गिरते ही कुछ समय में ही तड़पकर उनकी मौत हो गई | किसी ने फोन कर एम्बुलेंस की मदद से आसपास भेजा लेकिन वहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया | इस घटना के बाद डॉक्टर के घर में कोहराम है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है | इस घटना से पिता मुकीम हाशमी और बड़ा भाई जावेद हाशमी को गहरा सदमा लगा है |