प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ के माध्यम से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सकारात्मक शासन और समयानुसार कार्यान्वयन के उद्देश्य से विकसित सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित एक बहुविध प्लेटफार्म-प्रगति के माध्यम से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों के संचालन और समाधान की दिशा में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डाक सेवाओं का महत्व फिर से बढ़ रहा है। उन्होंने यह जानना चाहा कि प्रक्रियाओं में कौन-से बदलाव किए गए हैं और कोताही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कौन-सी कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने डाक विभाग में मानव संसाधन प्रबंधन, प्रणाली सुधार के महत्व और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती पर जोर दिया।…
1984 दंगा पीड़ितों का बिजली बकाया दिल्ली सरकार ने किए माफ , 2200 परिवारों को फायदा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने आज दो अहम फैसले लिए जिनमे पहला और अहम फैसला 1984 दंगो के पीड़ितों के लिए किया है | लगभग 2200 परिवारों के बकाया बिजली बिल माफ करने का फैसला दिल्ली सरकार ने 1984 दंगो में पुनर्स्थापित के लिए किया है जो करीब 14 करोड़ है. ये परिवार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. लंबे समय से ये परिवार बकाया बिजली माफ करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद 2200 परिवारों का मौजूदा बकाया बिल माफ कर दिया गया. साथ ही दिल्ली के दूसरे इलाकों की तरह इन लोगों को बिजली बिल…
भारतीय वायुसेना का एसयू-30 एमकेआई विमान लापता
तेजपुर वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के दो सीटों वाले एसयू-30 एमकेआई विमान कल नियंत्रण स्टेशन से रडार और रेडियो संपर्क टूट गया। विमान की अंतिम स्थिति तेजपुर से 60 किलोमीटर दूर उत्तरी पश्चिम दिशा में थी। विमान और इसके पायलटों का पता लगाने के लिए खोजबीन और बचाव अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके लिए नागरिक प्रशासन और सैन्य अधिकारियों से भी मदद मांगी गई है। अभी तक इसकी कोई अता- पता नहीं है सवाल जवाब में ऊपर से चीन उल्टा वार भारत पर किया है |
मनोरंजन सेवाओं पर कर का बोझ हुआ कम
इनपुट और इनपुट सेवाओं से जुड़े भुगतान किए गए जीएसटी का पूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए सेवा प्रदाता पात्र होंगे पंचायत या नगरपालिका द्वारा लगाए गए मनोरंजन करों को छोड़कर वस्तु और सेवा (जीएसटी) कर के तहत मनोरंजन (संविधान की राज्य सूची की 62 प्रविष्टि द्वारा कवर किए गए) पर लगने वाले विभिन्न करों को सम्मिलित किया गया है। सिनेमा घरों में मनोरंजन करने या फिल्मों के छायांकन देखने के लिए सेवाओं पर जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित जीएसटी की दर 28 प्रतिशत है। हालांकि, वर्तमान में कुछ राज्यों द्वारा लगाए गए थियेटर/सिनेमा हॉल में सिनेमाटोग्राफ़ी फिल्मों के प्रदर्शन…
शादी का शुभ मुहूर्त केवल 3 जुलाई तक,फिर नवंबर में बजेंगी शहनाईयां
शादी की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा जल्दी करें. क्योंकि शादी के लिए 3 जुलाई तक ही शुभ मुहूर्त है. जानकारी हो की इसके बाद शादी के लिए शुभ मुहूर्त नवंबर में आएगा. दरअसल, अक्टूबर में देवउठनी ग्यारस पर गुरु ग्रह के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा.| 3 जुलाई के बाद अब शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होंगे.लेकिन नवंबर में भी केवल 9 दिन ही शुभ दिन हैं. वहीं दिसंबर में 5 दिन. साल के आखिर तक सिर्फ 39 शुभ दिन ही हैं शादी के लिए. माना जा रहा है कि…
डॉ. हर्षवर्धन ने पर्यावरण मंत्री का पदभार किया ग्रहण
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां आईपी भवन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। पिछले बृहस्पतिवार को केन्द्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे का आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ. हर्षवर्धन ने आईपी भवन के परिसर में स्वर्गीय अनिल माधव दवे की याद में एक पौधा लगाकर अपने कार्य की शुरूआत की। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन का मंत्री पद पाकर अनुगृहीत हैं तथा स्वर्गीय अनिल माधव दवे को याद करते हुए कहा कि वे नदी संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति…
ईवीएम हैकिंग : आप पार्टी को चुनाव आयोग की शर्तों पर आपत्ति
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के लिए शर्ते रखना वैसा ही है जैसे किसी को हाथ-पैर बांध कर तैरने के लिए कहना। आम आदमी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे। आम आदमी पार्टी ने ईवीएम हैकिंग चुनौती के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित कुछ शर्तों को लेकर आपत्ति जताई और मांग की कि विशेषज्ञों को मशीनों को खोलने की पूर्ण आजादी दी जानी चाहिए।संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के लिए शर्ते रखना वैसा ही है जैसे किसी को हाथ-पैर बांध कर तैरने के लिए…
व्हाट्सएप के ’डबल ब्लू टिक’ को सबूत मानकर कोर्ट ने सुनाया फैसला
नई दिल्ली। शीर्ष अदालतों को पेपरलेस बनाने की योजना का असर अब निचली अदालत में भी देखा जा रहा है। मामला रोहिणी जिला अदालत से जुड़ा है, जहां एक सत्र न्यायाधीश ने प्रतिवादियों को व्हाट्सएप पर मिले अदालत में हाजिर होने की सूचना को समन प्राप्त करना मान लिया और अंतरिम फैसला भी सुना दिया। व्हाट्सएप पर मिले समन को प्राप्ति मान लेने का ऐसा मामला देश की किसी निचली अदालत में पहली बार है। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि समन सर्विस कराने गए कर्मी को कोई प्रतिवादी नहीं मिला। ऐसे में कोर्ट की ओर से…
ईवीएम में छेड़छाड़ पर राजनीतिक दलों को माननी होगीं चुनाव आयोग की 10 शर्तें
नई दिल्ली। देश में ईवीएम को लेकर कई राजनीतिक दलों ने आवाज उठाई और आरोप लगाया कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है, चुनाव आयोग लगातार इन आरोपों को नकारता रहा है। चुनाव आयोग का दावा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। लेकिन आरोप लगाने वाले दलों ने चुनाव आयोग की नहीं मानी। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में ईवीएम जैसी एक मशीन को लाकर छेड़छाड़ दिखाने की कोशिश की। उनका दावा है कि उनके पास ऐसे हैकर हैं जो यह साबित करेंगे कि ईवीएम को हैक…
तीन तलाक : संवैधानिक पीठ ने फैसला रखा सुरक्षित
नई दिल्ली। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मई से जारी सुनवाई अब खत्म हो गई। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मुख्य न्यायधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने सभी पक्षों की दलीलों को सुना। इससे पहले बुधवार को संवैधानिक पीठ ने अन्नल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लन्न बोर्ड से पूछा कि क्या औरतें तीन तलाक को ना कह सकती हैं। पर्सनल लन्न बोर्ड के वकील सिब्बल से चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने पूछा कि क्या महिलाओं को निकाहनामा के समय तीन तलाक को ना कहने का…






























