जनसुनवाई दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं
रूद्रपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षा मे जिलाधिकारी कार्यालय मे जनसुनवाई दिवस मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो की शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया जा सके। इसी क्रम मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने निचले एवं स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं का समय से निस्तारित करने, प्राप्त समस्याओं को अनावश्यक लम्बित न रखने तथा उच्च स्तरीय समस्याओं को समय पर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के अनावश्यक विलम्ब…
कैदियों को स्वालम्बी बनाने के लिये करनी होगी नई पहल : डीएम
अल्मोड़ा। कैदियों को स्वालम्बी बनाने के लिये हम सबको एक नई पहल करनी होगी। यह बात जिलाधिकारी ईवा आशीष ने ऐतिहासिक जेल अल्मोड़ा में एस0बी0आई0 के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जेल में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में 21 पुरूश कैदियों को डिब्बा बनाने व 09 महिला कैदियों को सिलाई-बुनाई प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा बनाये जा रहे डिब्बों को व्यापार मण्डल से बात कर बाजार में बेचने की व्यवस्था की जायेगी ताकि कैदी रोजगार से जुड सके।…
उत्तराखंड सरकार की हाईकोर्ट ने की तारीफ
नैनीताल | ऐसा बहुत कम ही सुनने को मिलता है हाई कोर्ट किसी “सरकार ” के कामो की तारीफ करे जी हां ऐसा उत्तराखंड राज्य के लिए हुआ है | उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा अपने एक फैसले में उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि ये “गुड गवर्नन्स” का प्रतीक है। कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के सचिव स्वास्थ्य की तारीफ़ करते हुए उनके अच्छे कार्य से सम्बंधित कोर्ट ऑर्डर की प्रति को उनके पर्सनल रिकॉर्ड में रखने को कहा है ।यह संभवत पहला अवसर होगा जब हाई कोर्ट ने खुलकर ऑन रिकॉर्ड इस तरह सरकारी प्रयासों की तारीफ…
शादीशुदा जोड़ों का अनोखा शो ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’’
देहरादून | ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’’ के देहरादून संस्करण में आरएसपीएल लिमिटेड के क्वालिटी प्रोडक्ट वीनस क्रीम बार ने वीनस क्रीम बार प्रतियोगिता में भाटिया जोड़ी को विजेता घोषित किया। ग्राण्ड फिनाले के जजों में शामिल थे मिस अदिति शुक्ला- मॉडल, एनी सिंह- सोशलाईट तथा अगेन्द्र गौतम- कोरियोग्राफर। प्रतियोगिता को शहर के शादी-शुदा जोड़ों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिन्हें इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से एक दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा अपनी शादी की खूबसूरती को ज़ाहिर करने का मौका मिला। देहरादून इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आठवां संस्करण है। तीन दिनों में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत 6…
जन क्रांति विकास मोर्चा ने ड्रग माफियाओं का फूंका पुतला
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में ड्रग के विरूद्ध आंदोलन के तहत जन क्रांति विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चैक पर ड्रग माफियाओं का पुतला दहन किया। उनका कहना है कि इस अभियान को जारी रखा जायेगा। यहां मोर्चा के कार्यकर्ता केन्द्रीय अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में लैंसडाउन चैक पर इकटठा हुए और वहां पर ड्रग माफियाओं का पुतला दहन किया। उनका कहना है कि इस अभियान को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज व राष्ट्र विरोधी ताकते हमारी युवा पीढी को स्मैक, हैरोइन जैसे गंदे नशे की ओर धकेल रही है, जिसका मोर्चा मुंहतोड…
गरीब बच्चो का हक न मारे रावत सरकार : आम आदमी पार्टी
देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को अगले साल से समाप्त करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। कहा, सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज किया जायेगा। पार्टी के कार्यकर्ता गांधी पार्क में इकटठा हुए और वहां पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था…
पर्वतीय क्षेत्र में विकास मील का पत्थर होगा साबित : मुख्यमंत्री
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लाॅक मै उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम द्वारा निर्मित 1500 कि0वा0 की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना को प्रदेश के जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने इसे पर्वतीय क्षेत्र में विकास के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि जनता को समर्पित इस लघु जल विद्युत परियोजना को शहीद राम प्रसाद नौटियाल के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के दूरस्थ विकास खंड बीरोंखाल में नयार नदी पर निर्मित दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना का वैदिक मंत्रोच्चारण के…
मैड संस्था ने नगर निगम को सुझाया साफ़ सफाई रूपी “रास्ते”
देहरादून | देहरादून की शिक्षित छात्रों के संगठन मैड संस्था ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नेशनल रोड के मध्य में स्थित अनियंत्रित सार्वजनिक कूड़ेदान के गंदगी की फिर की सफाई। संस्था के आधा दर्जन सदस्य एवं स्वयंसेवी पहले एश्लेहॉल पहुंचकर एकत्रित हुए । वहां से वह साथ में नेशविला रोड के कूड़ाग्रस्त क्षेत्र के लिए निकले। वहां पहुंचकर संस्था के सदस्यों ने जब हालात का जायजा लिया तो पाया कि कूड़े में मुख्य तौर पर घर का कूड़ा जैसे सब्जियां, फल,पॉलिथीन ,प्लास्टिक, रेपर इत्यादि शामिल है। मुआइना करने के बाद संस्था के सदस्य तुरंत कार्य में लग गए और…
गहरी निंद्रा में सोया है आपदा प्रबंधन विभाग, जानिए खबर
रुद्रप्रयाग। लगता है कि जिले का आपदा प्रबंधन विभाग गहरी निंद्रा में सोया हुआ है। विभाग का वाहन चार माह से मुख्यालय के गुलाबराय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धूंल फांक रहा है और विभाग है कि वाहन को दुरूस्त करने के वजाय हाथ पीछे खींच रहा है, जबकि जनपद आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। आपदा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से वर्ष 2014 में तत्कालीन कृषि मंत्री एवं विधायक रुद्रप्रयाग डाॅ हरक सिंह रावत ने विधायक निधि से आपदा विभाग को साढ़े सात लाख की लागत से पिकप वाहन उपलब्ध कराया था। वाहन के उपलब्ध…
राज्य सरकार लोकायुक्त को लेकर गंभीर नहींः इंदिरा ह्रदयेश
गैरसैंण | नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि लोकायुक्त को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। लोकायुक्त विधेयक को पास करने की उसकी नीयत नहीं है। गैरसैंण के सवाल को भी सरकार लटकाना चाहती है। भराड़ीसैंण में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस लोकायुक्त के लिए लगातार दबाव बनाती आ रही है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मसले को कार्यमंत्रणा समिति में लाने की मांग की जाएगी, ताकि सशक्त लोकायुक्त की राह प्रशस्त हो सके। गैरसैंण से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भराड़ीसैंण में तमाम कार्य किए,…