दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे उत्तराखंड
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद उनका देवभूमि का यह पहला दौरा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। भारी बारिश के बीच महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार हरकी पैड़ी पहुंचे। वहां ब्रह्मकुंड पर श्रीगंगा सभा के 11 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कराया। इस दौरान राज्यपाल डॉक्टर केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। शनिवार दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ…
भारी बरसात के चलते छः लिंक मार्ग हुए बंद
रुद्रप्रयाग। जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। केदारघाटी में जोरदार बारिश जारी है, जिससे आपदा प्रभावित लोगों के माथे पर चिंता की लकीरे पड़ने लगी है। वहीं भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया है। फिलहाल व्यवस्था के तौर पर वैकल्पिक मार्ग छांतीखाल मार्ग से आवाजाही की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले छः लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं, जिस कारण ग्रामीण जनता को मीलों का सफर पैदल तय करना…
सेना के जवानो ने चलाया स्वच्छता अभियान
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत, सेना एवं आम नागरिकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत रामलीला मैदान से मंदाकिनी नदी तट के किनारों पर सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि स्वच्छता में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। लोगों से अपील की जायेगी कि अपने आस-पास सफाई बनाये रखें और कूड़े को यत्र-तत्र न फैंकते हुए एक जगह पर रखें। जिससे गंदगी…
“सरकार” ने 13 विभागों को पूर्व से सृजित विभागों में किया समायोजित
देहरादून | सचिवालय प्रशासन द्वारा 4 मार्च, 2014 को बनाये गये 14 नये विभागों में 13 विभागों (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को छोड़कर) को पूर्व से सृजित विभागों में समायोजित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन आनन्द बर्द्धन ने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास विभाग, प्रक्षेत्र विकास एवं प्रबंधन विभाग, ग्राम्य तालाब विकास विभाग को समाप्त कर ग्राम्य विकास विभाग में मिला दिया गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इसी तरह से पिछडा क्षेत्र विकास विभाग को पंचायती राज विभाग, ग्रामीण सडकें एवं ड्रेनेज विभाग को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, तीर्थाटन प्रबंधन एवं…
बढ़ती महंगाई के खिलाफ “आप” का प्रदर्शन कार्यकर्ता
देहरादून | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने की मांग की। पार्टी के कार्यकर्ता एस्ले हाॅल चैक पर इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि तीन वर्ष पूर्व केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनी थी, उन्होंने अपने घोषणा…
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रति जन जागरूकता फैलाने की जरूरत
देहरादून। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या शारदा त्रिपाठी ने कहा है कि बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग बना हुआ है और अब तक कई मामलों का निस्तारण भी किया गया है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज आयोग के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है और इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट, स्कूल से जबरदस्ती निकाल देना सहित अनेकों ऐसे मामले है जिन पर आयोग सुनवाई…
विधानसभा अध्यक्ष ने किया रामलीला का उद्घाटन
देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने पर्वतीय रामलीला कमेटी रेसकोर्स देहरादून द्वारा नवरात्री के शुभअवसर पर आयोजित रामलीला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने पर्वतीय रामलीला कमेटी जो कि विधान सभा के कर्मचारियों द्वारा ही गठित है को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में जहां टेलीविजन ने इस प्रकार के रामलीला आयोजन कम कर दिये हैं वहीं इस कमेटी द्वारा रामलीला की संस्कृति को जीवन्त रखा है। अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में रामलीला के मंचन से हमे अपने संस्कृति एंव इतिहास की जानका…
ज्ञान-दर्शन व सेवा भाव के प्रति समर्पित थे स्वामी दयानंद सरस्वतीः राज्यपाल
देहरादून। स्वामी दयानंद आश्रम, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने स्वामी जी की पुण्य स्मृति में नमन करते हुए कहा कि पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी ज्ञान, दर्शन व आध्यात्मिकता की अद्भुत मिसाल थे। अध्यात्म के साथ ही मानव जाति की सेवा में भी उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। स्वामीजी ने ज्ञान-दर्शन व सेवा भाव का जो रास्ता हमें दिखाया है, उस पर चलकर ही मानव कल्याण सम्भव है। मेरा परम सौभाग्य है कि सितम्बर 2015 में प्रधानमंत्री जी के…
किडनी डोनर प्रत्यारोपण की सी.बी.आई. जांच हो : कांग्रेस
डेन्टल काॅलेज का अस्पताल लीज पर कैसे दिया गयाः सूर्यकांत धस्माना देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में एक डेन्टल काॅलेज के अस्पताल में चले किडनी डोनर-प्रत्यारोपण रैकेट की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए। यह मांग आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने की। उन्होंने कहा कि अब तक की पुलिस कार्यवाही में आरोपी डाॅक्टर व उसी टीम के लोगों का पकड़ा जाना अच्छी बात है, किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि जिस डेन्टल काॅलेज का यह अस्पताल है, अब तक उसके प्रबन्धकों से किसी ने यह नहीं पूछा कि डेन्टल…
दलित के घर शाह ने खाया खाना
देहरादून। उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दलित के घर जाकर खाना खाया। उन्होंने पुदीने की चटनी और खीर का भी स्वाद चखा। शाह के लिए खास चक्की के आटे से रोटियां और पूरी बनाई गई है। बलवीर रोड पर डॉयक्लिनर मुन्ना सिंह के घर पर भोजन का कार्यक्रम फाइनल किया है। इससे पहले उत्तराखंड के प्रदेश पार्टी दफ्तर में अमित शाह बीजेपी के आला अधिकारियों के साथ बैठक कीं। बलबीर रोड निवासी ड्राई क्लीनर का काम करने वाले मुन्ना सिंह बताते हैं कि अमित शाह के भोजन के लिए उन्होंने सुबह से तैयारियां शुरु…