देहरादून में जाम का झाम….
आज की भगती-दौडती जिंदगी में सबको इतने व्यस्त हो गए हैं कि सबको जल्दी है अपने गंतव्य तक पहुंचने की। वक्त की दौडती रफ्तार में ट्रेफिक से बदहाल है दून शहर जिसमें कुछ दिनों से यातायात जाम से लोगों को कई परेषानियों का सामना पड रहा। छात्र स्कूल-काॅलेजों में सही वक्त पर नहीं पहुंच पाते हैं। कुछ लोगों की जिंदगी दाव पर लग जाती है जब कोई इतनी मेहनत के बावजूद परीक्षा हाॅल में समय पर नहीं पहुंच पाताहै तो कोई जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा व्यक्ति समय पर अस्पताल न पहुंच पाने पर अपनी जान गवा बैठता है। ट्रेफिक…
उत्तराखंड : राष्ट्रीय फुटबाल के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम घोषित
देहरादून |15 मई से फगवाड़ा पंजाब में आयोजित होने जा रही 22वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सूबे की टीम घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोइन खान ने बताया कि टीम में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें अनीता रावत, अंजलि बिष्ट, आरती, भगवती चौहान, चेतना पांडे, दया मेहरा, गीता नेगी, हिना नेतवाल, ज्योति, खुशबू शर्मा, मनीषा पलडिय़ा, निधि रावत, नितिका असवाल, पिंकी पपनै, प्रियंका पंवार, रश्मि खोलिया, रुचि सिंह, शिवानी रावत, शिवानी सक्सेना व मेघा कश्यप शामिल हैं। कविता नेगी टीम की कोच व अकरम खान मैनेजर होंगे।
सीएम ने सुनी जनता की फरियाद
सीएम कैम्प कार्यालय के जनता दर्शन हाॅल में आम जन की शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक-एक कर 200 से अधिक फरियादियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जनता दर्शन के लिए मुख्यमंत्री का 1 घंटे का समय निर्धारित था परंतु मुख्यमंत्री तीन घंटे से भी अधिक समय तक कार्यक्रम में मौजूद रहे और लगभग सभी फरियादियों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता के साथ सुना। जनता दर्शन में मुख्य सचिव एस रामास्वामी,…
प्रथम मिनी क्रॉसकंट्री रेस का हुआ आयोजन
देहरादून। मदर्स डे के अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती विमलादेवी प्रथम मिनी क्रॉसकंट्री रेस का आयोजन रविवार सुबह किया गया। यह रेस रविवार आज प्रातः 6 बजे प्रारंभ हुई। इस मिनी क्रॉसकंट्री रेस का आयोजन बालावाला स्थित श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस क्रॉसकंट्री रेस में आसपास के क्षेत्रों से आये अलग-अलग स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। यह रेस गुरुरामराय पब्लिक स्कूल से शुरू होकर बालावाला के गुल्लरघाटी रोड पर भगवान सिंह चौक स्थित शिव मंदिर तक हुई तथा वहां से वापिस होकर पुनः श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल पहुंची। इस रेस में बालक एवं बालिका दो वर्ग…
द दून लिटिल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
देहरादून | आज देहरादून कैनाल रोड स्थित द दून लिटिल वर्ल्ड स्कूल में नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने माँ के प्रति नाट्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में आये हुए समस्त लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिए | कार्यक्रम में द दून लिटिल वर्ल्ड स्कूल के प्रतिभावान बच्चो को विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर अविरल क्लासेज डी के मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के अंत मे द दून लिटिल वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर रश्मि दुबे कार्यक्रम में आये हुए समस्त आगन्तुओ के प्रति आभार प्रकट किया |
पुलिसकर्मी ने पर्यटक प्रदेश को दिखाया नीचा
उत्तराखंड को जब भी पर्यटक प्रदेश की श्रेणी में गिना जाता है तो उसका नाम शीर्ष पर आता है लेकिन जहां देश विदेश से लाखों सैलानी घूमने आते हैं या फिर चारधाम की यात्रा करते हैं. अगर राज्य की पुलिस ऐसे पर्यटकों और श्रृद्धालुओं से मारपीट करने लगे तो इसका नतीजा क्या होगा . विदित हो की यह मामला हरिद्वार का है. जहां पुलिस ने दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक के साथ मामूली सी बात पर मारपीट कर डाली. मामला हरिद्वार के आनंद वन समाधी की पार्किंग का है. जहां दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक को एक पुलिसकर्मी…
उत्तराखंड : नायब तहसीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती जल्द
नायब तहसीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती और पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। लोक सेवा आयोग को एक हफ्ते के अंदर अधियाचन भेजें। डिजिटल इंडिया के तहत भूमि आधुनिकीकरण कार्यक्रम की समीक्षा सचिव राजस्व एक हफ्ते बाद करेंगे। तब तक सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में कार्य पूर्ण कर लें। सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृति रूप से बने धार्मिक स्थलों को हटाने, अन्य स्थान पर स्थापित करने या विनियमित करने की टाइम लाइन तय कर सूचित करें। ये निर्देश मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरूवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये। बताया गया कि नायब तहसीलदार…
मैं दोनों रावतों का शुक्रगुजार हूं : हेमंत पांडे
एक गढ़वाली फिल्म के प्रोमोशन कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता एवं विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष ने कहा की ‘मैं दोनों रावतों का शुक्रगुजार हूं। जहा एक रावत ने मुझे फिल्म विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया और दूसरे रावत ने नहीं हटाकर अच्छी राजनीति का परिचारक बने , उन्होंने कहा सीएम रावत ने कई बोर्ड सरकार भंग कर चुकी है’। यह कहना है सिने अभिनेता हेमंत पांडे का। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में फिल्म विकास बोर्ड का गठन एक अच्छी पहल की थी। सूबे के नए मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बोर्ड को बनाए रखा है तो लगता…
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों के मध्य परिसम्पत्तियों के लम्बित प्रकरणों की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों के मध्य परिसम्पत्तियों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि परिसम्पत्तियों से सम्बंधित प्रकरणों पर उत्तर प्रदेश के साथ होने वाली बैठक से पूर्व सभी विभाग अपने प्रकरणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ले। सभी प्रकरणों को, न्यायलय में लम्बित प्रकरण, निस्तारित प्रकरण, विवादित प्रकरण और भारत सरकार के स्तर पर लम्बित प्रकरण की श्रेणी में विभाजित कर, उत्तराखण्ड के पक्ष को मजबूती से रखा जाय। बैठक में कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी के आने पर नाराजगी व्यक्त करते…
मैड संस्था ने चलाया सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया
शहरी विकास प्राधिकरण ने हाल ही में अपनी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का निष्कर्ष निकाला है जिसमे देहरादून को सफ़ाई के मामले में 434 शहरों में 316वां स्थान और 29 राजधानियों में 28वां स्थान मिला। यह न सिर्फ हमारे नगर निगम के कुशासन और कुनीतियों का परिणाम है बल्कि आम जन मानस के स्वच्छता के प्रति तिरस्कार को भी बयान करता है। मैड ने फिर एक बार शहर को साफ़ करने और लोगों को न सिर्फ अपने घर बल्कि पूरे शहर को साफ़ रखने की ज़िम्मेदारी के बारे में जागरूक करने की पहल की। सुबह करीब 10:30 बजे सभी स्वयंसेवक कैनाल…