राज्य मतदाता महोत्सव आगामी 2 से 3 नवम्बर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत राज्य में, विशेषकर युवा वर्ग में मतदाता जागरूकता हेतु प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव आगामी 2 से 3 नवम्बर, 2016 तक गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित किया जायेगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 नसीम जैदी, द्वारा एवं समापन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री २ात्रुघ्न सिंह, द्वारा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 02 नवम्बर, 2016 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग के अन्य सदस्य दो…
डेंगू के मामलों में आई कमी
अक्टूबर, माह के प्रथम सप्ताह से डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह की तुलना में बाद के सप्ताहों में डेंगू के मामले निरंतर कम होते जा रहे है। माह सितम्बर में पूरे राज्य में 745 मामले दर्ज हुए थे, जबकि अक्टूबर, माह में अभी तक 529 केस दर्ज हुए, जिसमें लगभग 400 मामले अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक ही थे। डेगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा फाॅगिंग, साफ-सफाई व जनजागरूकता अभियान से यह कमी देखने को मिली है। फाॅगिंग के लिए प्रदेश के नगर निकायों के पास कुल 182 फागिंग मशीनें उपलब्ध…
सीएम केदारनाथ में प्राप्त नरकंकालों के अस्ति विसर्जन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में हर की पैडी पर केदारनाथ में प्राप्त नरकंकालों के अस्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र से प्राप्त नरकंकालों का गंगा में विसर्जन कर मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजली भी अर्पित की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयास से एसडीआरएफ के साथ ही अन्य टीमों द्वारा काम्बिंग और ट्रेकिंग के दौरान नरकंकाल प्राप्त हुए है। इसके लिये स्पेशल टीम द्वारा जंगलों व क्षेत्र के दूर-दराज तक काम्बिंग अपरेशन किया। अनाम भाई-बहन, माता-पिता को श्रद्धांजलि अपिर्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद भी इस प्रकार का अभियान…
दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का करे प्रयोग : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौतम फार्म, कनखल हरिद्वार में माटी कला बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण समारोह एवं दीपावली कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों पर भगवान गणेश और माॅ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उन्होंने सभी के घरों में शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कुम्हारों को चाक वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माॅ लक्ष्मी के पूजन के लिए दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी पर आधारित उपकरणों का…
दूरभाष के माध्यम से जनता की शिकायतों व समस्यओं को सुना गया
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनससमयाओं के निराकरण के लिये की जा रही पहल की श्रृंखला में न्यू कैंट रोड़ स्थित कार्यालय से मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रणजीत रावत ने दूरभाष के माध्यम से जनता की शिकायतों व समस्यओं को सुना। यह संवाद 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित किया गया। इस श्रृंखला में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं व शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-120-4233 पर संपर्क किया। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रावत ने 56 शिकायतें सुनी और उनपर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। इस पहल में देहरादून, गदरपुर,…
विकास कार्यों में नगर निगम, पालिकाएं एवं पंचायत अपनी पूरी भागीदारी निभाएं :सीएम
हरीश रावत ने नेहरू स्टेडियम रूड़की में बहुउद्देशीय सेवा शिविर में प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होंने जनपद हरिद्वार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत 2399.73 लाख रूपय की 29 योजनाओं का शिलान्यास/ लोकापर्ण किया। इसमें आर.ई.एस के 5.88 करोड़ के 18 कार्य,लोक निर्माण विभाग के कलियर में 9.62 करोड़ के 05 कार्य एवं मंगलोर में 1.61 करोड़ के 02 कार्य, कलियर में नलकूप का 44 लाख रूपये का एक कार्य एवं यू.पी. निर्माण निगम का जी.आई.सी. काशिमनगर का 3.78 करोड़ के कार्य सम्मिलित हैं। हरीश रावत ने कहा कि विकास कार्यों में नगर निगम, नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायत अपनी पूरी…
भाजपा पर “बरसे” सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शार्पशूटर बताते हुए उन पर संवैधानिक पदो पर बैठे लोगो को धमकाने का अरोप लगाया है। कुमार ने कहा कि भाजपा ने जब दल-बदल व खरीद-फरोख्त की राजनीति की थी, तब भी राज्यपाल जैसे पद पर बैठे लोगो को धमकाने का कार्य किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर बैठे, राज्यपाल जैसे पद व अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को धमकाकर व आरोप लगाकर भाजपा लोकतंत्र का अपमान कर रही है। कुमार ने कहा कि लगता है भाजपा का लोकतंत्र को किसी…
युवा पीढ़ी समाज में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम : हरीश रावत
डीबीएस कालेज के छात्र संघ समारोह के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी समाज में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम है। हमारे युवा क्षमतावान व ऊर्जावान हैं। तकनीकी विषयों की अधिक जानकारी रखते हैं। राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। तेजी से बदलते हुए समय के साथ हमें व्यक्तिगत व समुदाय के रूप में आगे बढ़ना है। आज का जमाना कम्पीटीटीव एक्सीलेंस का है। निरंतर बेहतर करने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा…
आयोग ने चुनाव तिथि नही की है घोषित : राधा रतूड़ी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने बताया है कि आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2016 के दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के शीर्षक ‘‘उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश में जनवरी-फरवरी में चुनाव’’ संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसके अनुसार उत्तराखण्ड में 29 जनवरी, 2017 को मतदान की संभावित तिथि का उल्लेख किया गया है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि उक्त समाचार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रदेश में चुनाव संबंधी किसी भी तिथि के संबंध में भारत के निर्वाचन आयोग, द्वारा घोषणा की जाती है। वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की…
सीएम ने किशोर उपाध्याय का जाना हालचाल
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के मोहिनी रोड़ स्थित आवास में जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने उपाध्याय से अपेक्षा की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच में चिकित्सकों के परामर्श का ध्यान रखे व अपने इलाज में कोई कमी न रहने दें। मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के रेसकोर्स स्थित आवास पर भी गए तथा उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बिष्ट के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।