हरीश रावत ने कांग्रेंस कार्यकर्ताओं को दिल्ली न आने की किये अपील
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेंस कार्यकर्ताओं से उनकी 07 जून को दिल्ली में सीबीआई में होने वाली पेशी के अवसर पर दिल्ली न आने की अपील की है। मुख्यमंत्री रावत ने कार्यकर्ताओं से इस तिथि को दिल्ली आने के बजाय अपने क्षेत्रों में जनसेवा के साथ ही विकास कार्यां को आगे बढ़ाने, विकास को गति देने तथा पार्टी को मजबूत करने में सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सीबीआई में अपनी पिछली पेशी के दौरान भारी संख्या में दिल्ली आकर अपना समर्थन व एकजुटता का परिचय देने क लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों का सम्मान व…
गम्भीरता से ली जाएगी समस्या निस्तारण में लापरवाही: हरीश रावत
देहरादून/अल्मोड़ा। जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनता की शिकायतों को सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये है कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लंबित शिकायतों को निस्तारण में तेजी लायी जाय ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बजट संबंधित औपचारिकतायें पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही विकास कार्यां में तेजी लाई जायेगी। विकास संबंधित जो घोषणायें की गई है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।…
भारतीय राजदूतों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से की भेंट
बीजापुर हाउस में नेपाल, थाइलैंड और मेडागास्कर में तैनात भारतीय राजदूतों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर उत्तराखंड में विकास की विभिन्न सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया। नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे से मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल व उत्तराखंड के नागरिकों में सांस्कृतिक समन्वय की लम्बी परम्परा रही है। दोनों ओर के लोगों की सुविधा के लिए भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, पुल आदि कनेक्टीवीटी पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। यदि दोनों ओर के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी नियंमित रूप से संयुक्त बैठक करें तो अधिकांश स्थानीय समस्याओं को हल…
उत्तराखंड सरकार महिला स्वयं सहायता समूहो व महिला मंगल दलो द्वारा महिलाओ को बनाएगी सशक्तीकरण
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही महिला मंगल दलों व स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 05 लाख तक के निर्माण से सम्बन्धित कार्य कराये जायेंगे इसके लिए स्वयं सहायता समूहों व महिला मंगल दलां के खाते में 05 हजार रू0 जमा किये जा रहे है यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में एक विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहो व महिला मंगल दलो को चिन्हित कर कार्य देना सुनिश्चित करेंगे ताकि हमारे ग्रामीण…
शिक्षा, खेती व हस्तशिल्प उत्तराखंड की तरक्की के मूलमंत्र हैं : रावत
शिक्षा, खेती व हस्तशिल्प उत्तराखंड की तरक्की के मूलमंत्र हैं। राज्य सरकार उत्तराखंड को सक्षम राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है। समाज का प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से लाभान्वित किया जा रहा है। विकासनगर के मदर्सू गांव में युवक मंगल दल द्वारा आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ग्राम मदर्सू में शहीद भीम सिंह पुण्डीर की स्मृति में मिनी स्टेडियम, क्षेत्र में एक छोटा अस्पताल, बिन्हारी समुदाय को ओबीसी में शामिल करने के लिए केबिनेट में विचार किए जाने, भद्रराज मन्दिर परिसर में बरसाती पानी एकत्र करने के लिए…
राज्यसभा सीटः संतुष्ट और असंतुष्ट का खेल रहेगा जारी
देहरादून। कांग्रेस प्रत्याशी सहित उत्घ्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस से प्रदीप टम्टा के अलावा, दो निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल ने नामांकन कराया। उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशी ने आज नामांकन कराया। प्रदीप टम्टा के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत कई मंत्री व विधायक मौजूद रहे। वहीं पीडीएफ के विधायक भी नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल दोनों भाजपा के नेता हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा…
जारी रहेगी स्टिंग मामलें में सीबीआई जांच: हाई कोर्ट
देहरादून/नैनीताल। मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में हाईकोर्ट ने साफ कहा कि स्टिंग मामलें की न केवल सीबीआई जांच जारी रहेगी, अपितु मुख्यमंत्री को भी जांच में सहयोग करना होगा। मामलें की अगली सुनवाई 20 जून को होगी। सीएम के सीबीआई जांच को चुनौती देती याचिका पर मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की एकलपीठ में सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से संदीप टण्डन और केंद्र सरकार की तरफ से असिस्टेंट सॉलिसिटर जरनल राकेश थपलियाल, जबकि मुख्यमंत्री की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हिरेन्द्र रावल, देवीदत्त कामत, जावेद व् राज्य सरकार द्वारा स्पेशल काउंसिल…
छोटे समाचार पत्रों को संजोए रखना राज्य सरकार का दायित्व है : रावत
न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित ’’हिन्दी पत्रकारिता दिवस’’ के अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ’’स्व. राम प्रसाद बहुगुणा की स्मृति पुरस्कार’’ वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘‘समता‘‘ के संपादक दयाशंकर टम्टा को 51 हजार रूपये का चैक एवं स्मृतिचिन्ह् भेंट कर स्व.रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया। स्व.रामप्रसाद स्मृति समिति के पदाधिकारी रमेश पहाड़ी, गजपाल सिंह बिष्ट, सुधीर भट्ट, समीर बहुगुणा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही स्व. रामप्रसाद बहुगुणा पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया…
उत्तराखंड सुपर लीग के लिए टीमों की हुई नीलामी
देहरादून। उत्तराखंड सुपर लीग यूएसएल के चेयरमैन वीरेन्द्र रावत ने कहा है कि जून माह से आरंभ होने वाले पफुटबाल की उत्तराखंड सुपर लीग के लिए टीमों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मुंबई व उत्तराखंड के लोगों ने टीमों को खरीदा।यहां राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर फुटबाल क्लब काफल की टीम को करन कैंतुरा ने तीन लाख रूपये, चमोली की टीम को आदेश चैहान ने तीन लाख रूपये, चंपावत की टीम को तीन लाख में प्रेम सिंह भंडारी, कारवेट टाईगर्स की टीम को विकास शर्मा ने…
नारी सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर को पिता के अंतिम संस्कार के लिए जुटाना पड़ा चंदा
देहरादून। उत्तराखंड नारी सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर कविता बिष्ट को पिता का अंतिम संस्कार चंदा जुटकार करना पड़ा। सरकार या प्रशासन से कोई मदद तक नहीं मिला। मजबूरन कविता आस-पड़ोस से सात हजार रुपये उधार लेकर बीमार मां को लेकर पिता की तेरहवीं कराने अल्मोड़ा के पैतृक गांव रवाना हो गई। एसिड अटैक की शिकार कविता बिष्ट 23 सितंबर 2013 से राज्य महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर गांव की रहने वाली कविता मां दीपा बिष्ट, छोटे भाई मनोज बिष्ट और पिता दीवान बिष्ट के साथ हल्द्वानी स्थित आवास विकास में किराये के…