सीएम सरकार बचाने को झाड़-फूंक और टोटके पर उतर आए हैंः अजय भट्ट
देहरादून। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को चुनावी शिगूफा करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले बजट का 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाई है। अब छह-सात महीनों में सरकार इसे कैसे खर्च कर पाएगी। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अजय भट्ट ने सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं को हवाई और हकीकत से परे बताया। भट्ट ने कहा है कि भावनाओं की नाव पर सवार होकर कांग्रेस चुनाव में वैतरणी पार करना चाहती…
भाजपा के कथनी- करनी में फर्क : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने नेता प्रतिपक्ष माननीय अजय भट्ट के बयान पर कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार तेजी से विकास को गति देकर राज्य के कृषि, महिला सशक्तिकरण, गरीब, गाॅव, गन्ना-गुड़, गाय-गौशाला, गंगा, गाड-गधेरा, गुजर-बसर, गहत-गलगल, गेठी और गदुवा-गडेरी की दिशा में तेजी से राज्य की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन आदि के क्षेत्रों में सुधार कर रही है। यह सब बजट में भी परिलक्षित हुआ है। मीडिया प्रभारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने इन चार वर्षों में काई वैकल्पिक नीति, कार्यक्रम भाजपा नेता के रूप में नही…
उत्तराखंड बजट : महिला सशक्तिकरण पर जोर
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वित्त मंत्री डाॅ. इंदिरा ह्द्येश को एक बेहतरीन बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी है। उन्होने कहा कि वित्त मंत्री ने ग्रामीण आवश्यक्ताओं एवं ढ़ांचागत विकास की आवश्यक्ताओं के बीच में शानदार सन्तुलन स्थापित किया है, इसके लिए उन्होने वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में योजनाओं को चिन्ह्ति कर विभागों के लिए प्राथमिकता तय कर दी गई है और यह बजट समावेशी विकास को इंगित करता है। बजट में जल संरक्षण की बात करते हुए विशेष प्राविधान किए गए है, साथ ही उत्तराखण्ड को ग्रीन स्टेट के रूप…
बजट में रखा गया हर वर्ग का ध्यान: उपाध्याय
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने वित्त मंत्री डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत 2016-17 के बजट को राज्य की गरिमा एवं आवश्यकताओं के अनुरूप बताते हुए कहा कि बजट में समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के साथ-साथ समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बजट से जहां एक ओर आम आदमी को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश में निवेश का वातावरण भी बनेगा। उपाध्याय ने बजट को प्रगतिशील, विकास के प्रति समर्पित एवं आने वाली सरकार के लिए मददगार की भूमिका निभाने वाला बताया है। उपाध्याय ने कहा कि…
भारत के लिए आवश्यक स्थिर समृद्ध नेपाल: निशंक
देहरादून। सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार डाॅ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने भारत नेपाल के बीच प्रगाढ रिश्तों की वकालत करते हुए कहा कि नेपाल और भारत का हित एक दूसरे पर निर्भर है। डा. निशंक ने लोक सभा में पूछा कि हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान किन किन द्विपक्षीय समझौतों पर सहमति हुई, इसके अतिरिक्त, डा. निशंक ने नए संविधान के दृष्टिगत मधेशी विवाद को सुलझाने के प्रयासों पर जानकारी मांगी। डा. निशंक ने यह भी जानना चाहा कि नेपाल भारतीय व्यापारिक प्रतष्ठिानों की रक्षा हेतु क्या विशेष कदम उठाए गए…
प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं : राजीव महर्षि
देहरादून। डीएवी कालेज में छात्रसंघ समारोह को उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने छात्रों को झूमने पर विवश कर दिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने कहा कि डीएवी कालेज का लम्बा इतिहास है। इस कालेज से पढ़कर लोग अधिकारी, कलाकार, राजनेता सहित अन्य कई क्षेत्रों में गये। उनका कहना था कि प्रदेश में…
80 फीसदी योजनाएं पूरा होने के करीब : रावत
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है उनमें से 80 प्रतिशत योजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर काम चल रहा है। शेष 20 प्रतिशत योजनाएं जिनसे राज्यपाल जी ने हमें दिशाबोध दिया है उनका उपयोग बजट प्रस्तावों में किया जाएगा। जो काम शुरू किए जा चुके हैं, उन्हें और अधिक दृ़ढ़ किया जाएगा। विधानसभा भवन में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बजट सत्र की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम भी तैयार हैं और विपक्ष भी…
डिजायर इवेन्ट द्वारा माॅडलिंग हन्ट का शुभारम्भ
देहरादून। डिजायर इवेन्ट ने अपने माॅडलिंग हन्ट किंग एण्ड स्वीन आॅफ 2 स्टेट्स का शुभारम्भ किया। इसमें उन्होंने पहला आॅडिशन राउण्ड आईएसबीटी स्थित एक मॉल में आयोजित किया। अवि संस्थापक डिजायर इन्वेन्ट ने बताया कि आज हमारे कार्यक्रम में 18 वर्ष से 26 वर्ष की युवतियां तथा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के युवक प्रतिभागी के रूप में आॅडिशन देंगे। जिनमें हम 16 युवती और 16 युवक चुनेंगें। उन्होंने कहा कि बताया कि इस कार्यक्रम के दो विजेताओं को उनकी फेमिली के साथ गोवा का ट्रिप ‘‘जूलू डाॅट काॅम द्वारा’’ तथा अन्य उपहार दिया जायेंगे। आॅडिशन के दिन अनेक…
अपने सपने संस्था ‘चाइल्ड केयर’ अभियान के तहत महिलाओ को किया सम्मानित
देहरादून। आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्था कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सपने संस्था द्वारा उन गरीब महिलाओ को सम्मानित किया गया जो अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई एवम् क्राफ्ट को सिख कर महिला सशक्तिकरण के अर्थ को सही साबित किया है। आयोजित कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष प्रियंका बहल ने बताया कि आज के समयानुसार अपने बच्चों के पढ़ाई और परवरिश के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण होना जरुरी है इसी उद्देश्य से संस्था महिलाओ को बैग बनाने की स्वरोजगार युक्त कला सिखा रही है। इस अभियान में 3…
18 लाख कांवडि़यो व श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाईं डुबकी
देहरादून/हरिद्वार। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में स्नान समाप्ति तक गंगा में लगभग 18 लाख कांवडिया/श्रद्धालुओं ने कुशलता पुर्वक स्नान किया। गिरीजा शंकर पाण्डेय अपर राज्य रेडियो अधिकारी, मुकेश ठाकुर एवं सुनील नेगी सहायक रेडियो अधिकारी तथा रेवाधर मठपाल रेडिया निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में सी0सी0टी0वी मेला कन्ट्रोल रूम एवं मेला क्षेत्र में मौजूद पुलिसबल के मध्य उच्चकोटि का समन्वय बना रहा, जिस कारण उच्चाधिकारीगण द्वारा सी0सी0टी0वी नेटवर्क एवं ड्रोन के माध्यम से स्थिति का आकंलन कर जो भी दिशा-निर्देश क्षेत्र मे मौजूद पुलिसबल को दिये गये, उन निर्देशों का मौके पर मौजूद पुलिसबल द्वारा यथावत एवं शीघ्रता से धरातल पर क्रियान्वयन…