विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण हेतु मेले व त्योहारों के आयोजन को प्राथमिकता दे : रावत
विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु मेले व त्योहारों के आयोजन को प्राथमिकता देनी होगी। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार देर रात अराध्यदेवी नन्दादेवी मेले के शुभारम्भ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी में अनेक विकृतियाॅ फैल गयी हैं, उससे बचने के लिये इस तरह के आयोजनों पर विशेष ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपामयी करूणा मई माता ने हमेशा सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों की रक्षा कर उन्हें शक्ति प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला अटूट आस्था के साथ ही इतिहास संजोए हुये हैं ।मुख्यमत्री रावत ने…
कछुआ गति से विकास कार्य पर मुख्यसचिव हुए नाराज
मुख्य सचिव राकेश शर्मा द्वारा नैनीताल क्लब सभागार में जनपद नैनीताल में चलने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि करोडों रूपये की धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी जिला योजना के अन्तर्गत विकास कार्य कछुआ गति से हो रहे है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष जिला योजना मे प्रदेश सरकार को 300 करोड की धनराशि अवमुक्त की गयी थी, इसे बढाकर इस वर्ष 720 करोड कर दिया गया है। उन्होने कहा अधिकारियों को धनराशि सीधे मिल सके और विकास कार्यो में विलम्ब ना हो, इसलिए सभी धनराशि जिलाधिकारी के निवर्तन पर रख…
पत्रकार मनोज कण्डवाल के निधन पर शोक की लहर
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सहारा समय के वरिष्ठ संवाददाता स्व. मनोज कण्डवाल के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हमने एक पत्रकार जगत का अद्वित्य साथी खोया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मुझे स्व. कण्डवाल के निधन से व्यक्तिगत रुप से अपूर्णीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनोज कण्डवाल के आवास पर जाकर उनके पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मीडिया प्रभारी कुमार ने शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही राज्य…
नारायणबगड़ में तत्काल पुलिस चौकी स्थापित हो : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलिस महानिदेशक को तत्काल नारायण बगड़ में पुलिस चैकी स्थापित कर वहां पर कर्मठ सब इस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को भी निर्देश दिये है कि क्षेत्र के पटवारी को वहां से अबिलम्ब स्थानान्तरित कर इस प्रकरण में उसकी लापरवाही की भी जांच करें।बीजापुर अतिथि गृह में आर्यन छात्र संगठन, उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता अनिल उनियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने आये। प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने नारायणबगड़ की घटना को दुःखद बताया। उन्होंने इस प्रकरण को फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपने के भी…
अवैध खनन पर विधायक नवप्रभात ने मुख्यमंत्री से की बातचीत
मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में विधायक विकासनगर नवप्रभात के नेतृत्व में विकासनगर के किसानों व छोटे ट्रक कारोबारियों के दल ने भेंट कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नदी की सतह बढ़ने से भू-कटाव व मलवा आने के कारण खेती खराब हो रही है। जमीन को दरिया खुर्द होने से बचाने के लिए नदियों में चुगान किया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि खनन पर रोक के कारण वे बेरोजगार हो गये है, जबकि नदियों की सफाई का कार्य आवश्यक हो गया है। इस सम्बन्ध में…
मंत्री दिनेश अग्रवाल प्रधानमंत्री जनधन योजना का किया समीक्षा
वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मंगलवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री जनधन योजना और जन सुरक्षा योजना की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर इस योजना में तेजी लायें। प्रीमियम की धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। लाभार्थी के खाते में प्रतिवर्ष प्रीमियम (12 रूपये) राज्य सरकार जमा करेगी। उन्होेंने कहा कि जिन लोगों के प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाते खुले है। उन सबका बीमा जन सुरक्षा के तहत कराया जाय। वन मंत्री ने 28 अगस्त, 2015 को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शुरू की गई ‘‘जनधन से जन सुरक्षा’’ के प्रगति की…
क्या भाजपा के पांचों सांसदो पर राज्यहित में बोलने पर प्रतिबंध लग रखा है : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के प्रदेश शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के पांचों सांसदो पर राज्यहित में बोलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। कुमार ने तीन आग्रह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से किये है। पहला तो प्रतिबंध शीघ्र वापस ले, ताकि पांचों सांसद संसद और संसद के बाहर राज्यहित में बोल सके। क्यों वे टीम इंडिया के कप्तान प्रधानमंत्री के समक्ष ऋषिकेश में उस प्रतिबंध के कारण राज्यहित की बात नही रख पाये थे। दूसरा आग्रह उन्होंने 28 फरवरी, 2015 को भारत के वित्त मंत्री…
वाटर संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए शिल्पी को किया सम्मानित
देहरादून नगर निगम में विगत दिवस आयोजित एक कार्यक्रम में वाटर संस्था की अध्यक्षा एवं कांग्रेस महासचिव शिल्पी अरोड़ा को सामाजिक सेवा के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि आज डिजीटल मीडिया का युग है, जिसने मीडिया में क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया का दायरा बढ़ गया है, जिसके साथ ही मीडिया की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सामाजिक मुद्दों का उठाना चाहिए। अरोड़ा ने कहा कि मीडिया जब भी महिलाओं से संबंधित…
हरीश रावत ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ आने का निमंत्रण दिया
उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आईडीपीएल हेलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को केदारनाथ में हुए कार्यों की जानकारी देते हुए वहां आने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश के विभिन्न मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया। प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री रावत ने आपदा सम्भावित क्षेत्र के 352 असुरक्षित गांवों को सुरक्षित अन्य जगह बसाए जाने के लिए 13 हजार करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने,उत्तराखंड की परिस्थितियों को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा बरकरार रखते हुए केंद्रीय योजनाओं में…
निर्धन एवं असहाय लोगो को समझे नर्स
प्रमुख सचिव, चिकित्सा/स्वास्थ्य, उत्तराखण्ड शासन ओम प्रकाश ने बताया कि उत्तराखण्ड, नर्सेज एसोसिएशन संवर्ग के वेतन उच्चीकरण, ढांचे के पुनर्गठन व अन्य मांगों को लेकर दिनांक 10 सितम्बर, 2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। व्यापक जनहित में नर्सेज एसोसिएशन के कार्य पर वापस न आने के दृष्टिगत् चिकित्सा अनुभाग-3 उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 1469 दिनांक 08 सितम्बर, 2015 द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों की समस्त सेवाओं को अत्यावश्यक सेवाएं घोषित करते हुए उनकी हड़ताल को निषिद्ध कर दिया गया है। वेतन उच्चीकरण की मांग वेतन विसंगति समिति द्वारा अस्वीकृत की…