एसआईटी फेल, सीबीआई होगी पास !
लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) के हाई प्रोफाइल रूबी चौधरी प्रकरण की जांच से पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और शासन से सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी ने माना है कि इस प्रकरण में अकादमी के अंदर कुछ गुनहगार बैठे हैं जिनसे पूछताछ संभव नहीं हो पा रहा है।हालांकि जब से इस मामले में एलबीएस के उपनिदेशक सौरभ जैन का नाम प्रकाश में आया उस दिन से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग हो रही थी। रूबी के परिजनों व उसके वकील राजीव रतूड़ी ने भी एसआईटी…
अधिशासी अभियन्ता वल्र्ड बैंक खण्ड दयाकिशन आर्या निलंबित
उप सचिव लोक निर्माण विभाग अरविन्द सिंह पांगती ने बताया है कि प्रभारी अधिशासी अभियन्ता वल्र्ड बैंक खण्ड, लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर दयाकिशन आर्या को अपने दायित्वों का निर्वह्न पूर्ण जिम्मेदारी के साथ न करने, ना ही वांछित सूचनाऐं समय पर दिये जाने के कारण सचिव लो.नि.वि. द्वारा आर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। यह जानकारी देते हुए उप सचिव लोनिवि श्री पांगती ने बताया कि प्रभारी अधिशासी अभियन्ता वल्र्ड बैंक खण्ड, लोनिवि गोपेश्वर दयाकिशन को निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी उनकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नही आ रहा है, उनके द्वारा शासकीय कार्यों में कोई…
दो दिग्गजों की जुगलबंदी सियासी समीकरणों की चर्चाएं गरमा !
देहरादून| खनन माफिया के बढ़ते हौसलों पर चुप्पी से राज्य सरकार सवालों में आ गई है। पिछले एक साल के दौरान खनन माफिया के हमलों की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। नतीजा यह है कि अब ये मामला सोनिया दरबार तक जा पहुंचा है। मंगलवार को खनन माफिया के बढ़ते हमलों और सरकार की चुप्पी के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध रैली और धरना हुआ। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया। अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी दिल्ली में बयान दिया कि…
कृषि उपकरणों से वेट हटाए जाने पर विचार
टीडीसी द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में बीज उत्पादन प्रोत्साहन की योजना प्रस्तुत करने पर राज्य सरकार कार्यशील पूंजी के लिए साॅफ्टलोन उपलब्ध करवाएगी। कृषि व उद्यान विभाग कुछ फसलों को चिन्हित कर अग्रिम अनुदान योजना प्रारम्भ करे जिसमें कि किसानों को फसलों के बोने से पहले ही कुछ राशि अग्रिम अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जाए। शिमला बाईपास पर आयोजित कृषक महोत्सव खरीफ 2015 में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि एक वर्ष में प्रदेश में 600 हेक्टेयर में चाय बागान विकसित किए जाएंगे। पावर ट्रिलर आदि कृषि उपकरणों में यदि विभाग को वेट…
महिला आईपीएस तृप्ति भट्ट के जज्बे को सलाम
अल्माेड़ा की बेटी महिला आईपीएस तृप्ती भट्ट के जल्वे से विकास नगर देहरादून का खनन माफिया शक्ते में है. महज २१ दिन में ७० से अधिक अबैध ट्रक सीज.चालान से सरकारी खजाने में जुटी भारी रकम. सरकार व पुलिस के लिए भी सीख बन चुकी तृप्ती भट्ट के जज्बे काे सलाम . आशंका इस बात की है कि माफिया वहां से इसे जल्दीे चल्ता न करवा दें ?| महिला आईपीएस तृप्ती भट्ट के इस हौसलों से सभी क्षेत्र के वासीयो के साथ साथ पुरे उत्तराखंड की जनता का उनपर नाज़ है | पुलिस विभाग के ईमानदार अफसरों ने तृप्ती भट्ट…
शीशमबाड़ा बचाओ अभियान गति पकड़ता हुआ
शीशमबाड़ा बचाओ अभियान को जारी रखते हुये शेरपुर ग्राम प्रधान मनीषा पाल के निवेदन पर आज 107.8 एफ. एम. हिमगिरी की आवाज़ द्वारा शेरपुर में बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों को ट्रैंचिंग ग्राउंड से होने वाले दुष्प्रभावों पर फिल्में दिखायी गयी। साथ ही 107.8 एफ. एम. हिमगिरी की आवाज़ द्वारा इस कूड़ाघर के संबंध में निरंतर रेडियो कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।यह बैठक शेरपुर ग्राम प्रधान मनीषा पाल के निवेदन पर बुलायी गयी। इस मौके पर 107.8 एफ. एम. हिमगिरी की आवाज रेडियो प्रभारी अमरदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजमेर सिंह एवं पूर्व प्रधान शीशमबाड़ा…
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड कनालीछीना पहुंचे। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में लगभग 78 करोड़ 12 लाख 62 हजार रूपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मड़मानले से रोछड़ा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, मड़मानले में विद्युत सब स्टेशन, पीपली महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, पव्वाधार व कोठेरा में प्रवक्ता पद की स्वीकृति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय इंटर काॅलेज कनालीछीना के खेल मैदान में क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं भी सुनी। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर लाभार्थियों…
सरकारी विभागों में एससी एसटी के बैकलाॅग के पदों को प्राथमिकता
सरकारी विभागों में एससी एसटी के बैकलाॅग के पदों को प्राथमिकता से भरा जा रहा है। नगर निगम हाॅल में एससी एसटी एम्प्लाॅईज फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘‘एससी व एसटी के लिए मानवाधिकार’’ पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने विभागों में बैकलाॅग की भर्ती व आउटसोर्सिंग से भरे जाने वाले पदों में एससी व एसटी के लिए आरक्षण के अनुश्रवण के लिए अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक अनुश्रवण समिति बनाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में अम्बेड़कर भवन के लिए भूमि उपलब्ध होने की दशा में 1 करोड़…
एस्लेहाॅल से क्लाॅक टावर तक ’’आर-स्ट्रीट’’ के आयोजन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार सुबह एस्लेहाॅल से क्लाॅक टावर तक ’’आर-स्ट्रीट’’ के आयोजन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि खेलते, कूदते, हंसते देहरादून की यह भावना बरकरार रहनी चाहिए। ऐसे आयोजन उत्तराखण्ड के दूसरें शहरों में भी आयोजित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम से बुजूर्ग भी जुडे। ’’फोकस्ड टेल्स’’ द्वारा आयोजित ’’आर-‘स्ट्रीट’’ का आयोजन प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से 8ः30 तक किया जाएगा। इसमें साईक्लिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, योग, एरोबिक्स, वाॅलिबाल, बैडमिंटन आदि सम्मिलित है। मुख्यमंत्री रावत आयोजन स्थल पर पहुंचे और एस्लेहाॅल से क्लाॅक टाॅवर व फिर क्लाॅक टाॅवर से एक्लेहाॅल…
वांण स्थित लाटू धाम के कपाट छः माह के लिए खुले
वांण स्थित लाटू धाम के कपाट छः माह के लिए खुल गये है। रविवार को दोपहर 2.25 बजे धाम का गुप्त गर्भगृह कुछ मिनटों के लिए खोला गया। जबकि बाहरी गृभगृह छः माह के लिए आम श्रद्धालुओ के लिए खोल दिया गया है। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रातः काल से ही लाटू धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। हालांकि बैशाख पूर्णमासी को प्रतिवर्ष कपाट खोले जाते है। किंतु इस बार पूर्णमासी का पर्व दोपहर बारह बजे के बाद शुरू होने के चलते…