नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम धामी ने उठाई ग्रीन बोनस की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई यह बैठक नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए राज्य से संबधित विभिन्न विषयों को रखा। ग्रीन बोनसः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में वनों, बुग्यालों, ग्लेशियरों का संरक्षण करके हम सम्पूर्ण राष्ट्र को महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं। आईआईएफएम, भोपाल के एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड…
देहरादून : मैत्री मैच में सचिवालय क्रिकेट क्लब को मिली 4 रन की शानदार जीत
मैच के मैन ऑफ द मैच टिकराज रहे “अपने सपने” संस्था के जरूरतमंद बच्चे हुए सम्मानित देहरादून | आज सचिवालय क्रिकेट क्लब एवं वाई.सी.सी 11 (मीडिया इलेवन) के बीच दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में 22-22 ओवरों का एक मैत्री मैच खेला गया। सचिवालय क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुज चमोली द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। सचिवालय की टीम 20.3 ओवर मे 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से संदीप बिष्ट ने 29,दिवाकर ने 25,विनोद ने 16,नूर-मनोज ने 14 और अनिल काला जी ने 11 रन बनाएं । वाई.सी.सी 11 की…
55 साल के पुलिस कर्मियों की चारधाम यात्रा में नहीं लगेगी डयूटीः डीजीपी
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक चारधाम यात्रा में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर अपने गंतव्य को लौट गये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में 55 साल के पुलिस कर्मियों की डयूटी ना लगाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। आज यहां अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के सगुम दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान समर्पित हैं। अभी तक 15 लाख से अधिक (गंगोत्री में 3,12,422, यमुनोत्री में 2,82,857, केदारनाथ में 5,37,065, बदरीनाथ में 4,39,782, हेमकुण्ड…
उत्तराखंड : राज्यपाल ने किया सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग का दौरान
नैनीताल/पिथौरागढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग के दौरे पर रहे। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राज्यपाल ने यहां रह रहे लोगों सहित सेना, आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की। राज्यपाल ने यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उनके कारण हम और…
चाय बागान की जमीन उत्तराखंड सरकार की : अदालत
देहरादून। देहरादून में चाय बागान की सीलिंग की बेशकीमती जमीन को कब्जाने के मामले में अपर जिला कलक्टर अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। इसके तहत चकरायपुर, रायपुर, लाड़पुर, परवादून में चाय बागान की जमीन की खरीद-फरोख्त को गैरकानूनी करार दिया है। अदालत ने लाडपुर स्थित जमीन पर अपना अधिकार बताने वाले वादी संतोष अग्रवाल की याचिका को खारिज कर दिया गया है। अदालत ने कहा है कि इस जमीन का मालिकाना हक राज्य सरकार का होगा। देहरादून के जिला अपर कलक्टर डा. शिव कुमार बरनवाल ने याचिकाकर्ता संतोष अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में संतोष कुमार…
मुनि श्री को श्रद्धालुओं ने भजन के माध्यम से उनको किया प्रेषित
देहरादून |आप सभी जानकर हर्ष होगा कि द्रोण नगरी देहरादून में फिर से एक बार मुनि संघ का पदार्पण हुआ जिसमे (आचार्य श्री १०८ निर्भय सागर जी महाराज जी का ससंघ) पदार्पण हुआ आज प्रातः 5 बजे पूज्य महाराज श्री जी का ससंघ श्री १००८पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमेंटटाउन सुभाष नगर से आज मोहंड के लिए विहार हुआ जिसमे क्लेमेंट टाउन मंदिर में मुनि श्री का वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भजन के माध्यम से उनको प्रेषित किया और गाया कि उड़ा जा रहा है पंछी हरी-भरी डाल से रोको रे रोको कोई नहीं मुनि को बिहार से इस…
उत्तराखंड फिजिकली क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक 28 मई को, जानिए खबर
देहरादून | उत्तराखंड फिजिकली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य में फिजीकली चैलेंज क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 28 मई 2023 को होटल अम्बेन प्लाजा त्यागी रोड सुबह 11 बजे देहरादून मे एक बैठक प्रस्तावित की गई है। जानकारी देते हुए सचिव अमिता ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन द्वारा पूर्व मे किए कार्य एवं आगामी के लिए रूप रेखापर चर्चा की जाएगी। बैठक हेतु उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलो के पदाधिकारियों जिले एसोसिएशन के सदस्यों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। यह सूचना सभी को सूचित कर दिया गया है। बैठक मे क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु…
उत्तराखंड : जी-20 सम्मेलन में जेंडर एंड करप्शन विषय पर चर्चा का हुआ आयोजन
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर में दूसरी जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के एक चर्चा कार्यक्रम के तहत जेंडर एंड करप्शन विषय पर विचार विमर्श किया गया। चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाग लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार की परिभाषा उसके द्वारा अंतिम व्यक्ति तथा महिलाओं के लिए कल्याण के कार्यों से निर्धारित होती है। श्रीमती लेखी ने भारत सरकार द्वारा जनधन खाते, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, डीबीटी जैसी योजनाओं के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की चर्चा की। भ्रष्टाचार से…
डीजल टैंकर खाई में गिरने से चालक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
टिहरी। डीजल टैंकर के खाई में गिर जाने से जहंा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह पुलिस चैकी प्लासडा द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की ओर आते हुए नरेंद्रनगर से एक किमी पूर्व पुलिस चैकी के पास ही एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी…
उत्तराखंड : सीएम ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को दी बधाई
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का परिणाम अपेक्षा अनुरूप न रहा हो, वे भी निराश ना हों पुनः उत्साह के साथ पढ़ाई करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।






























