प्रो. दाता राम पुरोहित को राष्ट्रपति ने किया संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित
देहरादून/ नई दिल्ली | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरूवार 23 फरवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश भर से चयनित प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों, लोक एवं आदिवासी कलाकारों और रंगकर्मियों को उनके विशिष्ट योगदान हेतु वर्ष 2019, 2020, 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। भारत में प्रदर्शन कला वर्ग में दिए जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। श्रीनगर गढ़वाल निवासी प्रख्यात संस्कृतिकर्मी और शिक्षाविद प्रो दाता राम पुरोहित को उत्तराखंड की लोक कलाओं के संवर्धन में अमूल्य योगदान के लिए साल 2021 का संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्रदान किया गया. देश के…
यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट के लिए पर्यटन विभाग ने किया अनुबंध
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री आवास में यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट के लिए पर्यटन विभाग, निजी निर्माण कंपनी एस.आर.एम. इंजीनियरिंग एवं एफआईएल इंडस्ट्री प्रा. लि. के बीच अनुबंध किया गया। ले. कमान्डर दीपक खण्डूरी (से.नि.) निदेशक अवस्थापना एवं अविरल जैन ने एमओयू हस्ताक्षरित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस इस रोपवे परियोजना के पूर्ण होने के बाद यमुनोत्री धाम अपने शीतकालीन स्थल खरसाली से जुड़ जायेगा। इस रोपवे परियोजना के बनने के बाद श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने में सुगमता होगी। अभी पैदल मार्ग…
नाराजगी : रेलवे सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के उपयोग से लोगों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में जीआईटीआई मैदान से जाने वाली रेलवे सुरंग निर्माण में भारी विस्फोटकों का उपयोग किए जाने पर लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। विरोध स्वरूप सुरंग निर्माण स्थल के समीप लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन व आरवीएनएल की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। कहा प्रशासन की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि विस्फोटों से उनके घरों को भारी खतरा पैदा हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सभासद पूजा गौतम, बसंती जोशी, मनोज सिंह…
खुशी के मौके पर की गई फायरिंग में चाचा की गोली से भतीजे की मौत
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पर ग्राम टांडा हसनगढ में शादी समारोह में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर परिजनों के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। प्रकरण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला में आरोपी श्रवण के विरुद्ध गैर इरादगन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव में शादी में बज रहे डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग करने से एक किशोर की मौत हो गई।।…
जरा हटके : फर्जी इनकम टैक्स रेड का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर रूड़की के व्यापारी के यहां फर्जी इनकम टैक्स की रेड 20 लाख की ठगी करने के मामले का खुलासा करने हुए रूड़की पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ढाई लाख रूपये नगद, एक एप्पल का फोन व कार बरामद की है। रुड़की क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवार जन को कार्रवाई का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग कर ली थी। इसको लेकर व्यापारी सुधीर कुमार जैन पुत्र एमके जैन की कोतवाली गंगनहर में दी गई शिकायत…
उत्तराखण्ड में मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारम्भ किया जायेगा
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई में सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखण्ड की जलवायु दालचीनी एवं तिमरू के उत्पादन हेतु अनुकूल होने के दृष्टिगत इनका उत्पादन बढ़ाने हेतु मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सगन्ध सेक्टर से उत्तराखण्ड के किसानों एवं युवाओं को हो रहे लाभ के दृष्टिगत सगन्ध पौधा केन्द्र को सुदृढ़ करने हेतु एक्ट के माध्यम से संस्थान के रूप में…
नशे के खिलाफ जंग मिलकर लड़ेंगे हरिद्वार के युवाओं संगः ललित जोशी
हरिद्वार। प्रदेश में नशा उन्मूलन पर कार्य कर रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति ने 2023 के अपने प्रथम चरण का समापन आज हरिद्वार के युवाओं के बीच किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में समिति के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया, संवाद के दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज भारत को युवाओं के देश के रूप में देखता है लेकिन यहाँ के कुछ युवा इम्प्रेशन जमाने, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने या किसी अवसाद के चलते भी…
जमीन दिलाने के नाम पर महिला से की लाखों की ठगी
देहरादून। पटेल नगर थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। ग्राम मेहुंवाला माफी निवासी पवनेश चौहान पत्नी प्रवीण कुमार ने पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंकज मलिक नीवासी मोहब्बेवाला, विजय कुमार नवासी नई बस्ती रेसकोर्स व वसीम अहमद निवासी आजाद कॉलोनी ने मिलकर आर्केडिया ग्रांट स्थित एक जमीन दिखाकर पीड़िता से 28 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी का शिकार हुई पीड़िता ने जब अपने रुपयों की मांग की…
दुखद : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
देहरादून। बसंत बिहार थाना क्षेत्र में तेज गति एवं लापरवाही से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले कर कुचल दिया। दुर्घटना में घायल हुए युवक को आसपास के लोगों ने उठाकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची बसंत विहार पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया। सोमवार की देर रात्रि नीरज थपलियाल पुत्र स्वर्गीय शंकर प्रसाद थपलियाल निवासी उमेदपुर थाना वसंत विहार अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था।…
खेल महाकुम्भ में सहकारिता विभाग के प्रेम कुमार ने जीता सिल्वर मेडल
देहरादून (खेल कोना ) | महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में खेल महाकुम्भ 2023 का आयोजन किया गया | इस खेल महाकुम्भ के दिव्यांग वर्ग के बैडमिंटन वर्ग में खिलाड़ी प्रेम कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है । प्रेम कुमार को फाइनल मुकाबले में हरिद्वार के रवि सर्वलिया द्वारा 21-19/ 21-17 से हार का सामना करना पड़ा | इस आयोजन में उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया | विदित हो कि प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, पौढ़ी गढ़वाल, में कार्यरत है। विगत कई वर्षों से खेल से जुड़े हुए है |






























