गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ 2 दिसम्बर को होगी रिलीज
देहरादून। गंगोत्री फिल्मस् के बैनर तले, सुप्रसिद्ध लेखक/निर्देशक अनुज जोशी के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म मेरू गौं 2 दिसम्बर को सिल्वर सिटी देहरादून में रिलीज होने जा रही है। इस विषय पर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता में मेरू गौं के लेखक / निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के ज्वलन्त मुद्दों जैसे पलायन, राजधानी, परिसीमन और लोकभाषा पर एक सार्थक बहस छेड़ती है। फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म का बजट लग भग 40 लाख रूपये है, और इसकी शूटिंग गढ़वाल के कई गांवों में की…
सीएम धामी ने ’नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा-एनीमिया नेशनल राइड’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर रोड़ देहरादून स्थित होटल में देहरादून ऑब्सेटेट्रिक्स एवं गाईन सोसाइटी द्वारा आयोजित ’नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा-एनीमिया नेशनल राइड’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोग हमेशा ही जन सेवा का कार्य करते हैं। बिना आशा एवं अपेक्षा के स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता के संचालन का कार्य निश्चित रूप से पुण्य का कार्य है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सामाजिक क्षेत्र का…
ट्रांसपोर्टरों के प्रदेशव्यापी चक्का.जाम का रहा मिलाजुला असर
देहरादून/ऋषिकेश। ट्रांसपोर्टरों के प्रदेशव्यापी चक्का.जाम का मिलाजुला असर दिख रहा है। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से 10 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण कर चुके डीजल चालित तिपहिया वाहनों को सड़कों से हटाने के आदेश के खिलाफ स्वैच्छिक चक्का जाम का एलान किया गया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में चक्का जाम का मिलाजुला असर देखा गया। वहीं टैक्सी और तिपहिया वाहनों की हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां टैक्सीए मैक्सी और तिपहिया सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। पहाड़ी क्षेत्र में संचालित होने वाली बस सेवाएं जारी रहीं। बड़ी संख्या में वाहन…
देहरादून : लच्छीवाला के जंगल में मिला शव, हाथी से कुचले जाने की आशंका
देहरादून। लच्छीवाला में मंगलवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव स्थानीय व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसके हाथी द्वारा कुचले जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला में रहने वाली एक स्थानीय महिला जब मंगलवार सुबह जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई तो उसके द्वारा देखा गया कि किसी व्यक्ति का शव वहां पर पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान स्थानीय व्यक्ति अशोक के रूप में की गयी थी जो तीन…
वारदात : गुच्चुपानी में ई रिक्शा चालक की हत्या
देहरादून। कैंट स्थित गुचुपानी में एक ई.रिक्शा चालक की सर पर वार कर हत्या कर दी गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कैंट कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दून के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मोहसीन निवासी तेलपुर चौक शिमला बायपास ई रिक्शा चालक था। वह प्रतिदिन सुबह 8 बजे काम पर निकलता था और शाम को 4 बजे खाना खाने के लिए घर पहुंचता था।सोमवार को वह घर नहीं पहुंचा और ना ही उससे संपर्क हुआ तो उसके स्वजन उसे…
धामी सरकार ने सदन में पेश किया 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। शाम चार बजे सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। सदन की कार्यवाही के दौरान हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के सवाल को स्थगित किये जाने पर विपक्ष नाराज हो गया। सुमित हृदयेश ने रिंग रोड बनाये जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का प्रश्न उठाया था। इस पर सत्ता…
बैंक शाखा प्रबंधक व कैशियर लापता, दुर्घटना की आशंका
पिथौरागढ़। एक ईवेंट में भाग लेकर लौट रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा डीडीहाट के प्रबंधक और कैशियर रविवार रात से लापता हैं। सोमवार को उनका वाहन टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर कनालीछीना से ओगला के बीच खिरचना और हचीला के आसपास गहरी खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है। तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है। ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे।जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर…
नाइजीरिया में फंसे उत्तराखण्ड के दो लोगों को हरसंभव सहायता दी जाएगी
देहरादून। विदेश मंत्री, भारत सरकार डॉ. एस जयशंकर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर बताया है कि नाइजीरिया में फंसे उत्तराखण्ड के दो लोगों सहित सभी भारतीयों को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। इसके लिये अबुजा स्थित हाई कमीशन नाइजीरिया सरकार के संबंधित अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में है। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित किया जाएगा। गौरतलब है कि नाइजीरिया में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी में सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
होटल के कमरे से मिला अधेड़ का शव
हल्द्वानी। एक अधेड़ नेे होटल में कमरा लेकर खुदकुशी कर ली। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। होटल में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना घर वालों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केमू बस स्टेशन के पास एक होटल में रविवार की दोपहर सेमलखेत चंपावत निवासी 59 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने कमरा लिया था। देर शाम वह कमरे से बाहर निकले और बाजार में खाना खाने के लिए चले गए…
जरूरत पड़ी तो कब्र से भी बाहर निकल कर आऊंगाः हरीश रावत
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उस समय कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए जब उनसे एक पत्रकार द्वारा यह पूछा गया कि क्या हरिद्वार में उनकी सक्रियता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां है। तो उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज में कहा कि मैं दांवबाज हूं समय आने दीजिए पता चल जाएगा कौन सा दांव लगाता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री यहां धनपुरा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी तलवार और गदा निकाल कर रख दी है और जब समय आएगा तथा जरूरत पड़ेगी तो मैं कब्र से भी बाहर निकल कर आऊंगा। उन्होंने कहा…