फुटबाल : उड़ीसा सिक्किम और दिल्ली हुए विजयी
40 प्लस नेशनल ए पी एफ ए गोल्ड कप चैंपियनशिप प्रतियोगिता देहरादून | उत्तराखंड में तिब्बत कोम्युनिटी की संस्था आल पाला फुटबाल एसोसिएशन एवं अध्यक्ष याशी द्वारा देहरादून के क्लेमनटाउन तिब्बतन स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे आयोजित 40 प्लस नेशनल ए पी एफ ए गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का छटवा दिन, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है , अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खंडू का मुख्य योगदान है इस प्रतियोगिता को कराने में उन्होंने कहा है की 40 प्लस में खेलना अपने आप में युवाओं के लिए एक मिशाल है…
संकट : तीन गाड़ियां जलकर खाक
हल्द्वानी। बरेली हाईवे गोरापड़ाव स्थित एक कार शोरूम के परिसर में आग लग गई। आग ने परिसर में खड़ी तीन कारों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद जबतक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पहंुची तब तक तीन गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि कर्मचारियों ने समय रहते कई अन्य कारों को वहां से हटकर अलग किया। अन्यथा आग लगने की यह घटना से शोरूम को बड़ा नुकसान हो सकता था। फिल्हाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के बाद शोरूम परिसर और आसपास का इलाका…
देवभूमि का माहौल खराब करने की नहीं किसी को छूट : सीएम धामी
देहरादून। राजधानी के डोभाल चौक में प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा कि बदमाश छोटा हो या बड़ा, किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। ऐसे में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के पहले ही निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार पर रिपोर्ट मांगी गई है। रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जबकि रवि…
ऋषिकेश : नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहा किशोर, तलाश जारी
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान एक किशोर गंगा में बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। किन्तु फिल्हाल किशोर का कोई सुराग नही लग पाया है। उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार 14 वर्षी उमेश कुमार निवासी टीकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा अपने पड़ोसी बलदेव सिंह के साथ घूमने के लिए मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी आश्रम पहुंचा। दोपहर के समय उमेश गर्मी की वजह से गंगा में नहाने के लिए चला गया। बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने…
जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा बच्चों क़े लिये पुल पार्टी का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा बच्चों क़े लिये पुल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नाहते हुए फ़्रूट्स ओर जूस का आनंद लिया इस पार्टी में बच्चों को पानी तथा पर्यावरण से उसके संबंध के बारे में खेलते खेलते समझया गया इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष सोनिया बेनीवाल, समाजसेवी अभिषेक परमार, सुभाष रावत, दीपक राणा, पूजा अग्रवाल, मंजु फ़रत्याल, माधुरी, संतोष कक्कड़. मीनू राव तथा बहुत से बच्चे मोज़ुद रहे सभी ने इस अवसर पर संस्था की इस थीम को लोगो द्वारा सराहा गया |
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा छबील का आयोजन
देहरादून | आज निर्जला एकादशी के दिन सोसाइटी एरिया पर भारूवाला ग्रांट में भीषण गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से छबील का आयोजन किया गया । इस मौके पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी,वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मांगू, वार्ड 79 के अध्यक्ष सुरेंद्र थापा ,ललित थापा , सम्यक जैन,अकरम, आयुष गौड ,वेदांश ,शांति देवी, बबली देवी, विशन वर्मा ,मनोज दशमाना छोटेलाल गौतम,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पहाड़ो पर वाहन खाई में गिरने के घटना हो रही अधिक, जानिए खबर
देहरादून | जनपद के खिर्सू में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहंुची बचाव दल की टीम ने चारों मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है जबकि घायलों को फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है। वही रविवार सुबह सतपुली में एक टाटा सूमो कुल्हाड़ बैंड में अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10…
उड़ीसा 40+ नेशनल टीम ने डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड को हराया
फ्रेंडली मैच 3-2 से जीता देहरादून | डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आज सुबह देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में उड़ीसा की 40+ नेशनल टीम के मध्य एक फ्रेंडली मैच आयोजित हुवा पहली बार देहरादून आयी टीम का गरमजोशी से स्वागत किया गया और उसके बाद मैच खेला गया जिसमें बेहतरीन मैच हुवा उड़ीसा की टीम ने डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड टीम को 3-2 से हराया , उड़ीसा की तरफ से ढूढ़लीप ने 15 मिनट, लोपसोंग ने 45 मिनट और सोभित ने 65 मिनट में गोल मारा…
अंतर सचिवालय हॉट वेदर कप पर सचिवालय डेंजर टीम का कब्जा
महिला वर्ग में सचिवालय एवेंजर्स ने जीती अंतर सचिवालय हॉट वेदर कप 112 छक्के लगने पर 560 पेड़ लगाए जाएंगे देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज महिला वर्ग का फाइनल मैच *सचिवालय एवेंजर्स एवम सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स* के बीच खेला गया। टीम एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवरों में 02 विकेट पर 109 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 12 ओवरों में 05 विकेट पर 70 रन ही बना पाई। इस तरह एवेंजर्स ने मैच 39 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच *पूजा ध्यानी* को उनके शानदार 57 रन के लिए…
राजकीय प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती: 143 प्रशिक्षुओं को मिलना चाहिए न्याय, जानिए खबर
देहरादून(अंकित तिवारी) | राजकीय प्राथमिक सहायक अध्यापक के 2917 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसमें सत्र 2019-20 के डायट डी एल एड से अब तक केवल 327 प्रशिक्षु ही आवेदन कर पाएंगे। जबकि प्रतीक्षा सूची में शामिल 143 प्रशिक्षुओं के अंतिम सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर) की परीक्षा 1 जुलाई से 6 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी , निदेशक वंदना गर्ब्याल ने 20 जुलाई तक परिणाम घोषित होने की संभावना जताई है। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया की तात्कालिकता और समयसीमा के कारण, इन 143 प्रशिक्षुओं के भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की संभावना कम होती दिख रही है।…