दुःखद : तीर्थनगरी में दो शव बरामद
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश से बुधवार को दो शव बरामद हुए। पहला शव बैराज जलाशय से बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव सौंग नदी में मिला। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस अब दोनों शवों की शिनाख्त में जुटी है। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रोप की सहायता से बैराज में उतरकर शव को बाहर निकाला गया। शव लगभग 1 माह पुराना प्रतीत हो रहा है। शव…
देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शक के घेरे मेंः आप
देहरादून। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है वह पूरी तरह से शक के घेरे में है उन्होंने कहा की देहरादून की सड़कों का बुरा हाल है जगह-जगह गड्ढे हैं नालियां चोक हैं बिजली के खंभों की तारे सड़कों पर झूल रही है उससे तो यह साफ नजर आता है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर एक बहुत बड़ा खेल हुआ है उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगभग 1537 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है जिसमें से 503 करोड…
विकास के साथ ही प्राकृतिक संतुलन भी जरूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित, मुख्य सेवक सदन में आदर्श चम्पावत अन्तर्गत प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार, हैस्को, यू-कॉस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ‘ हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र’ विचार मंथन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, वैज्ञानिक सचिव प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. परविन्दर मैनी, डीजी यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड केवल एक पर्वतीय राज्य ही नहीं, यह हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग भी…
बैकलॉग के रिक्त पदों को नहीं भरे जाने पर आयोग उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
देहरादून। अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा ने विभिन्न विभागों में रिक्त बैक लॉग पदों के समीक्षा बैठक ली जिसमें प्रदेश में अनेक विभागों में बैकलॉग के रिक्त पदों को नहीं भरा जाने पर आयोग के उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। विभागों द्वारा रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर अधीनस्थ चयन आयोग को 2016 से अधियाचन भेजने की बात कही जिसमें सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान होने से जल्द रिक्त पदों को भरे जाने की सहमती जताई। आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा कि रिक्तियों को शीघ्र भरे जाने को लेकर सरकार को सिफारिश करेंगे। समीक्षा के दौरान…
भादो में हरतालिका तीज का विशेष महत्व, जानिए खबर
ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा आज हरतालिका तीज हर्षोल्लास से मनाया गया और देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पं. हरिओम शर्मा ज्ञानी जी के आचार्यत्व में यज्ञ एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की साथी ही गंगा की अविरलता तथा निर्मलता के लिए अग्नि को साक्षी मानते हुए संकल्प कराया। ना हम गंदगी करेंगे ना करने देंगे सभी के सहयोग से ही गंगा की अविरलता व निर्मलता बरकरार रह सकती है। सुशील गुप्ता ने…
पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास करने वालो को निराश नहीं होने देंगे : सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को भी नही…
जरा हटके : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नाम की घर की वसीयत
ऋषिकेश। आवास-विकास कालोनी ऋषिकेश निवासी शंकर लाल शाह और उनकी पत्नी ने अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम की है। समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले इस संबंध में शाह ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा जताई थी। जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया था। विगत दिनों मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश के बाद वसीयत को पंजीकृत कर दिया गया। मंगलवार को मंदिर समिति के विधि अधिकारी शिशुपाल बत्र्वाल, आशुतोष शुक्ला तथा मीडिया…
सनसनी: युवक की गला रेतकर हत्या
रूड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सालियर से मंगलौर की ओर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी इक्कड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। सतवीर की गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सतवीर के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सतवीर पंजाब जाने के लिए सोमवार की शाम को घर से…
दिल्ली से मीटिंग के बहाने लाई गयी युवती से गैंगरेप
हरिद्वार। दिल्ली से मीटिंग के बहाने लाई गई एक युवती को शराब के साथ नशीली वस्तु पिलाकर उसके बॉस और एक दोस्त ने एक फ्लैट में कई बार दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नजफगढ़ की रहने वाली एक युवती दिल्ली की एक फर्म में काम करती है। 27 अगस्त की शाम वह कंपनी के काम से…
जहरीली गैस रिसाव से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, एसडीएम, सीओ भी अस्पताल में भर्ती
देहरादून/रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार सुबह जहरीली गैस फैलने से एक-एक कर कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस का कहना है कि क्लोरीन गैस के रिसाव से यह समस्या हुई है। बेहोशी की हालत में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलिंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के…