सीएम धामी ने खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को किया रवाना
देहरादून। नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को रवाना किया। इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक कार्य हुए हैं। खेल इन्फ्रास्क्चर का तेजी से विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने…
हरिद्वार जिला जेल में पाए गए 15 एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप
हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार में 15 एचआईवी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 7 अप्रैल को जेल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इन कैदियों का नियमानुसार उपचार शुरू कर दिया गया है और जेल में अन्य कैदियों के…
देहरादून : राजीव गांधी स्टेडियम में 10 अप्रैल से IPL की तर्ज़ पर DCL का होगा रोमांच
देहरादून | आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक Department Sports Society के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद सरकारी कर्मचारियों को तनाव और व्यस्तता भरी जिंदगी के बावजूद कुछ पल मनोरंजन और शारीरिक फिटनेस के लिए निकालने के लिए प्रेरित करना है। 10 अप्रैल से शुरू होने के बाद 27 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा। 11 टीमों के खिलाड़ी इसमें अपने हुनर और जोश का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी होने वाली टीम को 5 लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी | टीमें इस प्रकार है … FDA LEGENDS, 46…
एक घर में हुआ रहस्यमयी ढंग से धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार। बुधवार अल सुबह आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र के एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं। जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। मौके पर पहंुची पुलिस बलास्ट के कारणों की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।…
लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया नेपाली युवक
चंपावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाली युवक को 11 लाख रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। खुद को बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय बताने वाला युवक धनराशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसबी ने धनराशि को जब्त करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया। बनबसा में नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी सुरक्षा पर तैनात रहती है। बुधवार सुबह जांच दल ने भारत से नेपाल जा रहे युवक को जांच के लिए रोका। नेपाल के ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय प्रेम सौद पुत्र जीत…
अधिकारी स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से स्थानीय स्तर पर ही करेंः सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मिले व उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने संबंधित अधिकारियो को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा आमजन को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से स्थानीय स्तर या जनपद स्तर पर ही कर दिया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो द्य इस संबंध में…
पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से निचे खेत में पलटी, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
टिहरी। एक पिकअप वाहन के 10 मीटर नीचे खेतों में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी वही इस हादसे में सात लोग घायल हुए है। वाहन में बैठे सभी लोग भागवत कथा से वापस आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लॉक के पौनाड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। नायब तहसीलदार बालगंगा बिरम सिंह पंवार…
पांच दिवसीय कार्यक्रम में युवा सिखेंगे आपदा से बचाव के गुर
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, टिहरी सेवा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जोकि वर्ग मनेरी सेवाश्रम में 12 अप्रैल तक चलेगा। आयोजित कार्यक्रम युवक एवं युवतियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां जानकारी दी जायेगी। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स द्वारा 5 दिनों के अंदर युवाओं को माउंटेनिग, राफ्टिंग,जिप क्रॉस , सेल्फ डिफेंस और प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक पारस द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन किस प्रकार से हो और विपत्ति के समय भी राष्ट्र की…
उत्तराखंड में हारेगा नशा, जीतेगा युवा
देहरादून। नशा मुक्ति अभियान पर केंद्र सरकार के साथ उत्तराखंड तेजी से कदमताल कर रहा है। हारेगा नशा, जीतेगा युवा का ध्येय उत्तराखंड का ध्येय वाक्य है। चिंतन शिविर में मंगलवार को उत्तराखंड ने अपने प्रयासों को प्रभावी ढंग से सामने रखा, तो केंद्र सरकार से भरपूर सराहना मिली। एक खास सत्र के दौरान उत्तराखंड का पक्ष समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव प्रकाश चंद ने रखा। उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाएं दूसरे देशों से भी मिलती है। अपने कई राज्यों से भी हम सीमाएं साझा करते हैं। ऐसे में नशा मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन में चुनौती है। इसके…
हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल ने भारत सरकार का किया धन्यवाद
देहरादून | यमुना कलोनी चौक में हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल के राष्ट्रीय कार्यालय में संसद में वक़्क़बोर्ड संसोधन बिल पारित करने के उपलक्ष्य में हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल के पदाधिकारीयो तथा स्थानीय क्षेत्रवासियों के द्वारा भारत सरकार का धन्यवाद एवं अभिवादन प्रस्ताव हर्सोल्लास के पारित किया गया इस उपलब्ध में मिष्ठान्न वितरण एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ सभी अधिकारियों व भारी मात्रा में उपस्थित क्षेत्रवासियों का साथ मनाया गया जिसमें मातृशक्ति बहनो व बच्चो उपस्थित बहुत सराहनीय रही जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज रस्तोगी व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी शिव अमृत द्वारा कार्यक्रम की…





























