यंग स्टार एफ सी ने जीता फाइनल मुकाबला
उत्तराखंड के वीर शहीदों की शहादत पर पहली बार आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट 2025 हुआ संम्पन्न देहरादून | आयोजक देहरादून के भनियावाला स्थित अठूरवाला गांव वासियों, द्वारा सुनारगांव के फुटबाल ग्राउंड मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 23 फरवरी से 3 मार्च तक महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का रहा , आयोजककर्ता आशीष बिजलवान ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की टॉप 16 टीमों ने प्रतिभाग किया टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइडर / मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह बताया की फाइनल मैच खेला गया यंग स्टार एफ सी का यमकेश्वर एफ सी ऋषिकेश के बीच जिसमें यंग…
ऊर्जा कप फाइनल मुकाबला : यूके मास्टर्स महिला टीम की खिताबी जीत
देहरादून | आज ऊर्जा कप का फाइनल मुकाबला महिला वर्ग में यूके मास्टर्स और पिटकुल के बीच हुआ जिसमें यूके मास्टर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की, पूजा गुसाईं प्लेयर ऑफ द मैच रहीं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल सैमी सभरवाल, पीसी वर्मा, विपिन बलूनी, गजेंद्र बुधियाल, दीपक जोशी, प्रखर प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, लोकेश नौटियाल, सीपी मठपाल, अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र नेगी, ऊर्जा समिति सचिव किरण सिंह, रवि बृज, प्रवेश सेमवाल,दीपक मधवाल, विराट चौधरी आदि मौजूद रहे |
T-20 क्रिकेट : “ऊर्जा कप” तीसरी बार यूपीसीएल के नाम
उपविजेता इरिगेशन टीम का रहा शानदार प्रदर्शन देहरादून | आज ऊर्जा कप का फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में यूपीसीएल और इरिगेशन के बीच खेला गया | बेहद रोमांचक मुकाबले में यूपीसीएल ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के हीरो अक्षय कुमार सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल सैमी सभरवाल, पीसी वर्मा, विपिन बलूनी, गजेंद्र बुधियाल, दीपक जोशी, प्रखर प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, लोकेश नौटियाल, सीपी मठपाल, अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र नेगी, ऊर्जा समिति सचिव किरण सिंह, रवि बृज, प्रवेश सेमवाल,दीपक मधवाल, विराट चौधरी आदि मौजूद रहे |
उत्तराखंड के वीर शहीदों की शहादत पर पहली बार आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट, जानिए खबर
देहरादून | आयोजक देहरादून के अठूरवाला गांव वासियों, भनियावाला एवं सुनारगांव के फुटबाल ग्राउंड मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का रहेगा, आयोजककर्ता आशीष बिजलवान ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की टॉप 16 टीमें खेलेगी विजेता को 31000 कैश ट्रॉफी, मोमेंटो और उपविजेता को 15000 कैश, ट्रॉफी, मोमेंटो दिए जायेंगे, हर मैच मे बेस्ट प्लेयर को अवार्ड दिया जायेगा, टेक्निकल एडवाइजर कम मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, धीरज थापा, हिमांशु प्रजापति है सहयोग करता अतुल आर्य, अंश…
सृजनात्मकता और प्रेरणा से भरपूर साईं सृजन पटल पत्रिका का सातवां संस्करण प्रकाशित, जानिए खबर
डोईवाला | अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं पर्यावरणविद् डॉ. हर्षवर्ती बिष्ट ने साहित्यिक पत्रिका साईं सृजन पटल के सातवें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन के लिए संपादक मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पत्रिका उत्तराखंड की संस्कृति और समृद्ध विरासत को पाठकों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रही है।डॉ. बिष्ट ने पत्रिका की सामग्री को सृजनात्मक और रोचक बताते हुए कहा कि इसमें संघर्ष से आगे बढ़ने वाली प्रतिभाओं को उचित स्थान दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन पर आधारित लेख पाठकों…
ऊर्जा कप खिताब से एक कदम दूर यूपीसीएल और सिंचाई विभाग की टीम, जानिए खबर
देहरादून | ऊर्जा कप सेमीफाइनल मैच में आज पहला सेमीफाइनल सिंचाई विभाग और रेंज पैंथर्स पुलिस के बीच खेला गया जिसमें सिंचाई विभाग ने 4 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, नितिन सोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए! दूसरा मैच यूपीसीएल और सचिवालय के बीच खेला गया जिसमें यूपीसीएल ने 83 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई, प्लेयर ऑफ द मैच किरण सिंह रहे, जिन्होंने 103 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली | कल रविवार को दो फाइनल खेले जाएंगे | महिलाओं का फाइनल कल सुबह 9:30 बजे और पुरुषों का…
पार्षद द्वारा विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर पुष्प गुच्छ भेंट कर समाजसेवीयों को किया सम्मानित
देहरादून | आज विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर पार्षद वार्ड 78 टर्नर रोड कुसुम वर्मा एवं पूर्व पार्षद रमेश कुमार ” मंगू ” नगर निगम देहरादून द्वारा क्लेमेंट टाउन स्थित एनजीओ “अंतरमन परिवार सोसाइटी” के सम्मानित सदस्यगण, “अपने सपने संस्था” के संस्थापक अरुण कुमार यादव , “जनपग प्रेरणा ट्रस्ट” की संस्थापक सोनिया बेनीवाल एवं “गोद जनसेवा फाउंडेशन” के संस्थापक जितेंद्र लिंगवाल को उनके सामाजिक कार्यों एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कदम कदम : चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, जल्द जारी होगी स्वास्थ्य एडवाइजरी
देहरादून। राज्य सरकार आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को समय पर पुख्ता इंतजाम करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आर राजेश कुमार ने उत्तराखण्ड शासन में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में चारधाम यात्रा के स्वास्थ्य संबंधित इंतजामों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और विभिन्न विभागों को अपनी तैयारियाँ समय पर…
उत्तराखंड :: प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम,बम बम महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
देहरादून। उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। सुबह से प्रदेश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही। यहां हर वर्ष मेला भी लगता है। हजारों की संख्या में लोग मेले का लुफ्त उठाने के लिए…
जरा हटके : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 50 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न
देहरादून, । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कालोनी एंव आरपी पब्लिक स्कूल, मेलघाट रोड में महाशिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए उनके नव दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों स्थानों पर कुल 50 जोड़ो विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने नव दम्पतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कन्यादान को हमारे समाज व संस्कृति में महादान की संज्ञा दी गई है। उन्हें भी एक अभिभावक के रूप में विवाह में शामिल…






























