200 करोड़ लागत की मसूरी पेयजल योजना को केन्द्र से मिली मंजूरी
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक स्थानीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए बताया कि लगभग 200 करोड़ लागत की मसूरी पेयजल योजना को केन्द्र से सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गयी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी में ग्रीष्मकाल में पर्यटकों का आवागमन बढ़ जाने से पानी की समस्या बढ़ जाती है, इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद मसूरी क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। केन्द्र द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति मिलने से इस योजना के निर्माण के लिए शीघ्र ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया…
राजभवन कूच कर रहे अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोका
देहरादून । बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के बैनरतले प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। राजधानी में अधिवक्ताओं ने राजभवन कूच भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कनक चैक के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। रोके जाने के बाद अधिवक्ताओं ने वहीं पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। अधिवक्ता कचहरी स्थित विधि भवन पर एकत्रित हुए। इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी करते हुए राजभवन के लिए कूच किया। पुलिस द्वारा रोके जाने के दौरान अधिवक्ताओं की पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई। इसके बाद वहां पहुंचे एडीएम अरविंद पांडेय ने वकीलों से ज्ञापन लिया। ज्ञापन…
72 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद जब चले अपने पैरों पर , जानिए खबर
देहरादून | नौटियाल कृत्रिम अंग द्वारा आज शास्त्री नगर देहरादून में सेवा टीएचडीसी के सहयोग से 72 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद को कृत्रिम अंग प्रदान किये | बिदित हो कि लक्ष्मण प्रसाद के पैर के घुटने के नीचे का हिस्सा नही है |लक्ष्मण प्रसाद को जब यह कृत्रिम अंग लगाया गया तो उनके चेहरे पर खुशी देखने ही बन रहा था |उन्होंने सेवा टीएचडीसी एवं नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र को इस मानवतावादी कार्य पर भूरी भूरी प्रसंसा के साथ धन्यवाद व्यक्त किये |
जहरीली शराब प्रकरण : विपक्ष का हंगामा, किया वाॅकआउट
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जहरीली शराब प्रकरण पर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग शुरु कर दी। विपक्ष का कहना था कि भगवानपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 36 लोगों की मौत हुई और 83 लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, लेकिन न मुख्यमंत्री और न कोई मंत्री ही वहां सांत्वना देने पहुंचा। पीड़ित परिवार गरीब तबके के हैं उनके घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोई तात्कालिक सहायता नहीं दी…
हड़ताल किसी भी समस्या का समाधान नही : सीएम त्रिवेन्द्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा अपनायी जा रही हड़ताल की प्रवृति पर चिन्ता जताई है। उन्होंने पुनः दोहराया है कि हड़ताल किसी भी समस्या का समाधान नही है। हड़ताल से कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि आम जनता व प्रदेश को भी नुकसान होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये वार्ता के लिये आगे आना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान अन्ततः वार्ता से ही निकलता है। इसके लिये हड़ताल का रास्ता उचित नही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों के समाधान…
सीएम त्रिवेन्द्र से पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पर्वतीय पत्रकार एशोसियेशन उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व मे शिष्टाचार भेंट की। एशोसियेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश सुभाष पिमोली ने मुख्यमंत्री को पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को मान्यता दिये जाने, पत्रकार पेंशन, मान्यता समितियों में प्रतिनिधित्व दिये जाने सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने एशोसियेशन द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए पर्वतीय पत्रकार एशोसियेशन से पर्वतीय क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की…
दूरस्थ क्षेत्रों से आए फरियादियों ने बताई समस्याएं
रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 47 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी की ओर से मौके पर 33 शिकायतों का निस्तारण किया गया और अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर फरियादियों ने सडक, पेयजल, आवास, खाद्य, समाज कल्याण आदि से संबंधित शिकायते दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने पूर्व में जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को भी…
सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटकों के जरिए , जानिए खबर
देहरादून । केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ एवं विकास कार्यों की जानकारी जनजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विकासरथ एलईडी वाहन प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुचेंगे तथा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस परिपेक्ष्य में जनपद देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा प्रचार विकासरथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके द्वारा गत दिवस देहरादून शहर के अलावा रायपुर व राजपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार -प्रसार किया गया। विकासरथ आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शासकीय योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम…
उत्तराखण्ड: विधानसभा बजट सत्र शुरू, जमकर हंगामा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन में हरिद्वार जिले में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां उठाई हुई थीं। वहीं, विपक्ष ने राज्यपाल का अभिभाषण 11 बजे से पहले शुरु कराए जाने पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की। विपक्ष का कहना था कि सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 से शुरु होना निश्चित था लेकिन राज्यपाल का अभिभाषण 10.55 बजे ही शुरु करा दिया गया। विपक्ष का कहना था कि यह सदन की परंपरा और नियमों का उल्लंघन है। विपक्ष ने…
जहरीली शराब बेचने व अवैध कारोबार करने वालों लिए बनेगा सख्त कानून
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विधानसभा में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि इस सत्र में एक विधेयक लाया जायेगा, जिसमें जहरीली शराब बेचने व अवैध तरीके से इस तरह का कारोबार करने वालों लिए सख्त प्राविधान होंगे व इस तरह के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मामलों की जांच के लिए एक आयोग का गठन भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरिद्वार जनपद में हुई घटना की तह तक जाकर जांच की जायेगी। इसके लिए आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा…