पहचान : खेती करने वाला जगदीश बना चार्टर्ड अकाउंटेंट
दस साल बाद मिली सफलता
मीनार | जिले के मेनार गांव के किसान शंकर लाल पुंडरोत के छोटे पुत्र 26 वर्षीय जगदीश चंद्र सीए की परीक्षा पास कर बड़ी सफलता हासिल की है। उसने वर्ष 2011 से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की थी। पहले प्रयास में उसे सफलता नहीं मिली तो दूसरी बार इसकी तैयारी शुरू की। दूसरी बार जब परिणाम सामने आया तो कुछ ही अंको से उसका चयन नहीं हो पाया। ऐसे में जगदीश ने हार नहीं मानी और दिन रात एक कर पढ़ाई की जिसके बाद गत दिवस 15 जुलाई को जारी परिणाम में सीए फाइनल परीक्षा पास कर वह चाटर्ड एकाउंटेंट बन गया। शुरू से ही मेधावी छात्र रहे जगदीश ने प्राथमिक शिक्षा मेनार सरकारी स्कूल से की। करीब दस वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद उसने चार्टर्ड अकाउंटेंट कम्पलीट कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की। जगदीश ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने किसान माता पिता और भाई मोहन को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हौसला बढ़ाया। जब भी में हतोत्साहित होता था तो हौसला बढ़ाया जगदीश की माता गृहिणी हैं। जगदीश के सीए बनने पर पूरा परिवार खुश है। परिवार के अलावा ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर जगदीश को बधाई दी। जगदीश के पिता खेती बाड़ी के साथ मुंबई में कुक का कार्य करते है। जगदीश ने अपनी पढ़ाई के दौरान खेती में भी हाथ बंटाया। जगदीश परिवार सदस्यों के साथ खेती कार्य में भी रुचि रखता। साथ ही इन 10 वर्षो की पढ़ाई के दौरान एम कॉम की डिग्री और एलएलबी भी की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली |