उत्तराखंड 16 अप्रैल 2021: आज प्रदेश में कोरोना से 17 मौते, प्रदेश में फिर कोरोना का कहर, जानिए खबर
अब तक 100857 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 1819 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 16 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 118646, आज कुल 2402 नए मामले मिले, वही 100857 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1819 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 17 की हुई मौत | आज अधिक संख्या में देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधमसिंहनगर में 220, टिहरी में 39, पौड़ी में 76, अल्मोड़ा में 48, चम्पावत में 52, चमोली में 29, उत्तरकाशी में 14 कोरोना के नए मामले मिले है | आज प्रदेश में 48448 लोगों को लगा कोरोना टीका |





















