उत्तराखंड 21 मार्च 2021 : आज प्रदेश में 137 कोरोना मरीज मिले, बढ़ रहे कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 94462 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 1704 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 21 मार्च 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 98448, आज कुल 137 नए मामले मिले, वही 94462 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1704 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नही हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 53, हरिद्वार में 41, नैनीताल में 14 उधमसिंहनगर में 15 कोरोना के नए मामले मिले है | वही आज प्रदेश में 2782 लोगो को कोरोना टीका लगाया गया |





















