डिस्कवर उत्तराखंड ने नारीत्व का जश्न मनाने को आयोजित किया कार्यक्रम
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, डिस्कवर उत्तराखंड ने नारीत्व का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सभी महिलाओं का अभिनंदन किया गया। राकेश बत्ता, अध्यक्ष, आरबीएस डेवलपर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस शो में प्रसिद्ध प्रभावकार और नर्तकी एवं कलाकार-तनु रावत, लोकप्रिय गढ़वाली गायिका- करिश्मा शाह, बीजेपी की प्रत्याशी सविता कपूर सहित कुछ और प्रसिद्ध हस्तियां हैं। उनके साथ डिस्कवर उत्तराखंड के एडिटर इन चीफ वेदिका मिश्रा एमडी आकाश गुप्ता और आशुतोष कुमार मिश्रा, बनारस के संस्थापक विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद थे। कार्यक्रम द बनारस कैफे में हुआ। इस अवसर पर मैगजीन का विमोचन हुआ जिसके मुख्य कवर मे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री है और फोल्डेबल कवर पर तनु रावत है। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में काफी हर्ष और उल्लास रहा।





















