सचिन जैन ने “सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम” रूपी दिया सन्देश
देहरादून | आज मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विजय पार्क स्थित पार्क नंबर 3 में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि “सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम” ।इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय को देखते हुए जिस तरह ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई और आम जन जीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ।जिसके कारण जानमाल का भी बहुत अधिक नुकसान हुआ । उसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपनों को बचाएं और अपनी आने वाली पीढ़ी का भी ध्यान रखते हुए एक एक जरूर लगाएं।अपने आसपास घर के अंदर घर के बाहर जो भी जगह है हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण का संतुलन बन सके और आम जनजीवन को भी सहायक सिद्ध हो | इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ,आशु जैन ,आलोक कुमार, सोनू सिंह ,सरदार एसपी सिंह ,घनश्याम वर्मा , शशी जैन, श्वेता जैन आदि लोग उपस्थित रहे।





















