अरविंद केजरीवाल देहरादून में सोमवार को करेंगे रोड शो, जानिए खबर
देहरादून | आप सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को देहरादून में पहला रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वो पहली बार दून की जनता से आमने-सामने रूबरू होंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल का यह दूसरा दौरा उत्तराखंड में हैं। पिछले दौरे में उन्होंने सिर्फ मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी थी। इसमें उन्होंने प्रमुख रूप से उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा किया था। लेकिन इस बार कुछ वादों के साथ चुनाव में आप पार्टी के उत्तराखंड सीएम का चेहरा भी घोषित कर सकते है |





















