उत्तराखंड : इस संस्था में विदेश से आया छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला, जानिए खबर
रुड़की | उत्तराखंड के इस संस्था में विदेश से आया छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | आईआईटी रुड़की में सूडान निवासी एमटेक छात्र में कारोना की पुष्टि हुई है, जबकि विदेश से आए चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव विदेशी छात्र को क्वारंटीन करने के साथ ही उसके संपर्क आए छात्रों व स्टाफ को चिह्नित किया जा रहा है | चार अन्य छात्रों को भी क्वारंटीन किया आईआईटी रुड़की में एमटेक की पढ़ाई कर रहा सूडान का एक छात्र विगत 28 सितंबर को भारत पहुंचा था। इसके बाद वह संस्थान में पहुंचा। चूंकि छात्र विदेश से आया था और उसकी तबीयत भी खराब थी।इसलिए उसे क्वारंटीन किया गया था।





















