‘चका चक’ गाना भा रहा है लोगो को, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का एक गाना ‘चका चक’ लोगों को बेहद पसंद आया है | वही एक वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने ‘चका चक’ पर जबरदस्त डांस किया है | इस बच्ची के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे तान्या एंड सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है | वीडियो में डांस कर रही बच्ची का नाम ‘तान्या’ है, जिनके इंस्टा पर एक नहीं, कई डांस के वीडियो मौजूद हैं | तान्या के डांस को इंटरनेट यूजर्स का भरपूर प्यार मिलता है |





















