उत्तराखंड : प्रत्याशियों के खर्च और अवैध लेनदेन की निगरानी को 60 उड़नदस्ता और 75 स्टैटिक टीमें बनाई गईं
देहरादून। जिले में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च और अवैध लेनदेन की निगरानी के लिए 60 उड़नदस्ता और 75 स्टैटिक टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा वीएसटी, वीवीटी टीमों ने कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जिले में तैनात व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर और दिलीप कुमार की वर्चुअल समीक्षा में उन्हें यह जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षकों ने कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया या पेड न्यूज के मामलों की गहनता से निगरानी कराने को कहा। सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का तेजी से कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया, पेड न्यूज के मामलों की निगरानी की एमसीएमसी कमेटी का गठन कर 24 7 आधार पर मानीटिरिंग की जा रही है। बैठक में सीटीओ रोमिल चौधरी, नोडल अधिकारी आबकारी राजेश चौहान शामिल रहे।





















