उत्तराखंड : कोरोना से आज देहरादून में 6 की मौत वही एक मौत हल्द्वानी में,जानिए खबर
अब तक 352076 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 7475 लोगो की मौत भी हुई है
आज 4759 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 22 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 396674, आज 4759 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 7 की मौत हुई है | जहाँ आज 2712 मरीज ठीक हुए वही 4759 नये मरीज मिले | आज देहरादून में सबसे ज्यादा 1802, वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, उधमसिंहनगर में 395, पौड़ी में 259, टिहरी में 108, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, अल्मोड़ा में 143, चम्पावत में 112, चमोली में 243, बागेश्वर में 120, उत्तरकाशी में 70 मामले मिले है |





















