उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना ले रही जान, 8 दिन में 51 लोगो की मौत, आज कितने मिले मरीज, जानिए खबर
अब तक 356331 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से प्रदेशभर 7491 लोगो की मौत भी हुई है
आज 3064 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 24 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 403465, आज 3064 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 11 की मौत हुई है | जहाँ आज 2985 मरीज ठीक हुए वही 3064 नये मरीज मिले | आज देहरादून में सबसे ज्यादा 870, वही हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, उधमसिंहनगर में 529, पौड़ी में 306, टिहरी में 58, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 24, अल्मोड़ा में 148, चम्पावत में 28, चमोली में 169, बागेश्वर में 67, उत्तरकाशी में 99 मामले मिले है |





















