मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं: पीएम मोदी
अल्मोड़ा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। एचएनबी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं यहां के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं। आठ साल में अल्मोड़ा में मोदी की यह दूसरी जनसभा है। मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है। और कभी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। गुरुवार को उत्तरप्रदेश में जो मतदान हुआ है, उससे साफ लगता है कि भाजपा इस बार भी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है वह इस जन सैलाब को देखकर पता कर सकते हैं। जनता चाहती है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बने। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में आज उन्होंने साफ तौर पर कहा यह दशक उत्तराखंड का दशक है यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक है पहाड़ी इलाकों में वैक्सीनेशन पर जमकर काम हुआ कहां उत्तराखंड का सपना पूरा करने का समय है पीएम ने साफ तौर पर कहा कि कुमाऊं के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं उत्तराखंड के लोग नेक नियत वाले लोग हैं बीजेपी के लिए खुद जनता चुनाव लड़ रही है पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है मतदाता अच्छे कामों को भूले नहीं है कांग्रेश फूट और लूट की राजनीति करती है कांग्रेस राज्यों के नाम पर फूड डालती है हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है सीएम धामी ने कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया |





















